MP Crime News: मध्यप्रदेश के अशोकनगर से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को तीन हमलावरों ने एक किसान की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उससे 25 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने बताया कि यह घटना तमोइया चक और मोहरी गांवों के बीच हुई, जब 47 साल का किसान लखविंदर, जो तमोइया चक गांव का रहने वाला है, मोटरसाइकिल से जा रहा था।

आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें जारी

पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर विवेक शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर घटनास्थल का मुआयना किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।

पुलिस ने बताया कि लखविंदर 25 लाख रुपये अपने घर से अशोकनगर में एक रिश्तेदार को देने जा रहा था, तभी सड़क किनारे खड़े तीन लोगों ने उसे रोक लिया। थोड़ी बातचीत के दौरान, एक हमलावर ने अचानक उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया, जबकि दूसरे ने कैश वाला बैग छीन लिया।

क्या मुझे अपने दोस्तों का चुनाव धर्म के आधार पर करना चाहिए? बरेली में बर्थडे पार्टी में हंगामे के बाद बोली छात्रा

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने रामपुर इलाके के रहने वाले अपने रिश्तेदार जज्जी से 24 लाख रुपये उधार लिए थे, जिन्हें वह वापस करने जा रहा था, जबकि 1 लाख रुपये किसी दूसरे व्यक्ति को देने थे। पुलिस ने बताया कि कैश दो अलग-अलग बैग में तौलिए में लपेटकर मोटरसाइकिल के आगे रखा हुआ था।

14 की उम्र में झगड़े के बाद छोड़ा था घर, फिर नरक बनी जिंदगी; 40 दिनों तक मौत से लड़कर हार गई दिल्ली की ‘बेटी’

घर से कुछ दूर जाने के बाद उसे एहसास हुआ कि वह अपना मोबाइल फोन भूल गया है और वह वापस मुड़ा, इसी दौरान लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। लखविंदर ने बताया कि आंखों में तेज जलन के कारण वह काफी देर तक मदद के लिए चिल्लाता रहा। बाद में एक ग्रामीण ने उसके परिवार वालों को सूचना दी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

मामले में पुलिस ने क्या कहा?

सूचना मिलने पर, कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज रवि प्रताप सिंह चौहान और देहात पुलिस स्टेशन के इंचार्ज भुवनेश शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पानी में मिला हुआ मिर्च पाउडर मिला है। इस महीने की शुरुआत में, सडोरा के पास एक अनाज व्यापारी से 20 लाख रुपये लूट लिए गए थे, जब दो मोटरसाइकिलों पर सवार नकाबपोश हमलावरों ने बैंक से पैसे निकालने के बाद अशोकनगर से शाडोरा जाते समय उससे कैश लूट लिया था।