महाराष्ट्र के अकोला में ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां 17 साल के एक युवक ने बच्ची को चिप्स और चॉकलेट का लालच देकर उसके साथ दरिंदगी की। फिलहाल बच्ची का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत में अभी सुधार नहीं हुआ है। मामले के बारे जानकारी होने पर महिला आयोग की सदस्य आभा पांडे अस्पताल पहुंची और बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मामला बुलढाणा जिले के एक गांव का है। जहां गुरुवार को पड़ोस में रहने वाले 17 साल के किशोर ने बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
बच्ची की दादी से उसे दुकान ले जाने की ली थी परमिशन
पुलिस के अनुसार, पड़ोसी युवक ने बच्ची के दादी से कहा कि वह उसे चिप्स और चॉकलेट दिलाने के लिए पास की दुकान पर लेकर जा रहा है। हालांकि वह बच्ची को दुकान पर ना ले जाकर सुनसान कमरे में ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के दौरान जब बच्ची बेहोश हो गई तो आरोपी वहां से फरार हो गया। इधर काफी देर हो जाने के बाद परिजन बच्ची की तलाश करने लगे।
बेहोशी की हालत में मिली मासूम
काफी देर बाद में आस-पास के लोगों को बच्ची बेहोशी की हालत में मिली। इसके बाद उन्होंने परिजन को इस बारे में जानकारी दी औऱ फिर बच्ची को हेल्थ सेंटर ले जाया गया। जहां से उसकी हालत देखते हुए उसे अकोला के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
बच्ची की हालत देखने के बाद आभा पांडे ने कहा कि महिला आयोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और 307 (हत्या का प्रयास) तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई जारी है।