Manish Kashyap 2023: पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया से बात करते हुए राजनीतिक भाषण देने के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप और ज्यादा कानूनी पेंच में उलझ गए हैं। पुलिस और प्रशासन ने मनीष कश्यप की भाषणबाजी को लेकर सख्त कार्रवाई की है। बिहार पुलिस ने न्यायिक हिरासत में बंद यूट्यूबर को मीडिया से बातचीत की इजाजत दिए जाने को लेकर एक सहायक अवर निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर मनीष कश्यप के खिलाफ पीरबहोर थाने में एक नया मामला भी दर्ज किया गया।

पेशी के लिए कोर्ट लाने पर रोक, अदालत की सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लेंगे हिस्सा

रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट में पेशी के दौरान भाषणबाजी को लेकर मनीष कश्यप के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए प्रशासन ने उसके अदालत ले जाने पर भी पाबंदी लगा दी है। बेऊर जेल में बंद मनीष कश्यप को आगे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई के लिए पेश किया जाएगा। एसएसपी ने कहा था कि बेउर जेल अधीक्षक को मनीष कश्यप को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश करने की व्यवस्था करने के लिए पत्र लिखा गया था।

वायरल वीडियो की जांच के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ सख्त पाबंदी- SSP, पटना

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद ये सभी सख्त कदम उठाने पड़े। अदालत में पेशी के दौरान मनीष कश्यप के मीडियाकर्मियों से बातचीत की इजाजत दिए जाने को एस्कॉर्ट टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की गंभीर चूक और कर्तव्य पालन में लापरवाही माना गया। इसलिए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई। वहीं, मनीष कश्यप को जब तक सशरीर कोर्ट में पेश करना अनिवार्य न हो तब कर ऐसा करने पर पाबंदी लगाने के लिए बेऊर जेल प्रशासन को लिखा गया था।

पटना कोर्ट में पेशी के दौरान मनीष कश्यप ने क्या-क्या कहा था?

मार्च, 2023 में तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले को लेकर फर्जी वीडियो बनाने और भड़काऊ रिपोर्ट करने के आरोप में गिरफ्तार मनीष कश्यप पर एनएसए भी लगाया गया था। तमिलनाडु की जेल में कई महीने बंद रहने के बाद मनीष कश्यप इन दिनों बिहार की राजधानी पटना की बेउर सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। बीते दिनों एक केस की सुनवाई के बाद पटना सिविल कोर्ट के बाहर उन्होंने कहा था कि वह चारा चोर के नहीं, बल्कि एक फौजी के बेटे हैं। वह डरने वाले नहीं हैं और अपनी आवाज को हमेशा बुलंद रखेंगे। साथ ही अपनी आवाज को जनता तक पहुंचाने का काम करते रहेंगे।

Manish Kashyap मामले पर भड़के CJI DY Chandrachud, पूछा- NSA क्यों लगाया है? Video

गंभीर आरोपों के साथ मनीष कश्यप ने जताई थी नए केस की आशंका

इससे पहले मनीष कश्यप ने मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। कश्यप ने कहा था कि उन्हें 60-65 लोगों से भरे कैदी गाड़ी में लादकर कोर्ट लायाट जाता है। हाजत में गांजा पी रहे खतरनाक कैदी उनके मुंह पर धुआं फूंकते हैं। उन लोगों के बीच कई बार जान का खतरा महसूस होने लगता है। मनीष कश्यप ने इसके साथ ही अंदेशा जताया था कि मीडिया से यह सब बोलने पर उनके खिलाफ एक बार फिर केस दर्ज किया जाएगा।