Coronavirus in India News: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया समेत भारत के लोगों में खौफ का आलम है। सभी देशों की सरकारें लोगों से अपील कर रही हैं कि वो सतर्क रहें तथा अफवाहों से बचें। इस बीच एक शख्स ने Covid-19 को लेकर झूठ बोला तो उसपर कानूनी कार्रवाई की गई है। मामला गुजरात का है। दरअसल अहमदाबाद के घटलोडिया के रहने वाले अभिमन्यु आचार्य बीते शनिवार (21 मार्च, 2020) को टोरंटे से लौटे थे। विदेश से आने के बाद उन्होंने खुद को क्वरेंटीन कर लिया।
लेकिन अभिमन्यु आचार्य पर आरोप है कि क्वरेंटीन में रहते वक्त उन्होंने झूठी खबर फैला दी। उन्होंने कहा कि जब वो भारत में एयरपोर्ट पहुंचे थे तब उनकी स्क्रीनिंग नहीं हुई थी। अभिमन्यु टोरंटो से आबू धाबी होते हुए भारत हुए थे। उनका दावा था कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हुई। उन्हें सिर्फ एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरने के लिए दिया गया था।
यह खबर फैलने के बाद हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और तमाम सरकारी व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लग गए थे। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी। लेकिन सीसीटीवी कैमरों की जांच में अभिमन्यु आचार्य के दावों की पोल खुल गई। उनके सारे आरोप गलत पाए गए। खतरनाक कोरोना वायरस पर अफवाह फैलाने के जुर्म में गुजरात पुलिस ने उनपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
इतना ही नहीं जब इस मामले में ‘रासुका’ के तहत केस दर्ज किया गया। तब यह भी खुलासा हुआ है कि अभिमन्यु ने विदेश से लौटने के बाद खुद को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन नहीं किया था। शनिवार को वो बिना मास्क अपने घर के बाहर टहल भी रहे थे। आपको बता दें कि केंद्र और अलग-अलग राज्य की सरकारों ने नागरिकों को सख्त हिदायत दी है कि विदेश से लौटने के बाद उन्हें अपने आप को क्वारन्टाइन करना ही होगा। ऐसा नहीं करने पर उनपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

