Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक 40 साल के शख्स को कथित तौर पर सेना का कैप्टन बनकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाने और फिर उनसे लाखों की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से ओडिशा के बालासोर जिले का रहने वाला हैदर अली खुद को आर्मी मेडिकल कोर का अधिकारी हार्टिक बेग्लो बताता था और महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था।

ठगी से कमाए पैसों से जीता था लग्जरियस लाइफ

पुलिस के अनुसार विश्वास जीतने के बाद वो कई कारण बताकर उनसे पैसे मांगता था। पैसे मिलने के बाद वो सभी तरह की बातचीत बंद कर देता था और दूसरे राज्य में चला जाता था। वहां वो अगले टारगेट की तलाश करता था। पुलिस ने बताया कि जालसाज इस तरह की ठगी से कमाए गए पैसों से लग्जरियस लाइफ जीता था। हालांकि, जब उसकी मुलाकात लखनऊ की एक महिला से हुई तो उसे शक हो गया।

यह भी पढ़ें – दोस्ती, चैटिंग और फिर… 700 युवतियों से धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, वर्क मॉड्यूल जानकर चौंकी दिल्ली पुलिस

महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और जांच शुरू हुई। पुलिस इस खुलासे से हैरान रह गई। पुलिस ने पाया कि हैदर अली हैदराबाद, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सुरक्षा फर्मों में काम कर चुका है। इन सभी शहरों में उसने महिलाओं को निशाना बनाया और फिर भाग गया।

आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं, जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने पाया है कि वह ‘इंडियनकैमंडोहारिक’, ‘आर्मानबेग्लो’, ‘आर्मीबेग्लो’, ‘सोल्जर्स3889’ जैसे नामों से कई इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सेना की वर्दी में तस्वीरें पोस्ट करता था। पुलिस ने हैदर अली से एक सेना की वर्दी, तीन सितारा फ्लैप, एक सेना की बेरेट, एक नकली आधार कार्ड, एक सेना कैंटीन कार्ड और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं और अब जांच कर रही है कि उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं।

यह भी पढ़ें – ऑनलाइन बुक किया था ऑटो, शराब के नशे में ड्राइवर करने लगा डरावनी हरकत, बचने के लिए चलते ऑटोरिक्शा से कूद गई महिला

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए धोखा दिया और फिर उससे पैसे ठगे। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने उसे गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की। उसका असली नाम हैदर अली बेग है। उसने अपना धर्म छिपाया और खुद को हार्दिक बेगलो के रूप में पेश किया और कई महिलाओं को रिश्तों में फंसाया और उन्हें धोखा दिया।”

अधिकारी ने बताया,” उसने उनसे कार के लिए पैसे उधार लिए और उनसे बड़ी रकम भी उधार ली। हम उसके कॉल रिकॉर्ड को भी स्कैन कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि उसने किन महिलाओं को निशाना बनाया। उसने हमें अब तक चार महिलाओं के बारे में बताया है।”