महाराष्ट्र की सताधारी पार्टी शिवसेना के फायरब्रांड नेता कहे जाने वाले नितिन नंदगांवकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिवसेना नेता कथित तौर से एक चिकित्सक से बदसलूकी करते और उन्हें गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि नितिन नंदगांवकर ने मुंबई के पलवल में स्थित मशहूर L.H Hiranandani Hospital के चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर के साथ बदसलूकी की है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि नितिन नंदगांवकर अपने सहयोगियों के साथ अस्पताल के अंदर मौजूद हैं और वहां वो काफी नाराज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना नेता से किसी ने शिकायत की थी कि अस्पताल प्रशासन कोविड-19 से मरे एक मरीज की डेड बॉडी देने से इनकार कर रहा है।
इसी सूचना पर शिवसेना के नेता वहां पहुंचे थे। शिवसेना नेता को बताया गया था कि अस्पताल डेड बॉडी देने के बदले 8 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। वीडियो में नितिन नंदगांवकर अस्पताल प्रबंधन पर पर आरोप लगा रहे हैं कि वो बेवजह के चार्ज मरीजों पर लगा रहे हैं।
कैमरे के सामने शिवसेना नेता कहते हैं कि 1 लाख 75 हजार रुपए अस्पताल को दिये गये थे लेकिन वो डेड बॉडी वापस नहीं कर रहे। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि 8 लाख रुपया बकाया है और वो किसी तरह यह पैसे मृतक के घरवालों से वसूल कर रहेंगे। मेरा सिर्फ इतना आग्रह है कि वो मानवता दिखाए…सभी अस्पताल इसे व्यापार ना बनाएं। कहा जा रहा है कि यह वीडियो खुद नंदगांवकर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नंदगांवकर अस्पताल के एक चिकित्सक और अन्य कर्मचारियों पर चिल्ला रहे हैं लेकिन वो लोग खामोश खड़े हैं और शांति से मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब शिवसेना के नेता नितिन नंदगांवकर पर इस तरह के आरोप लगे हैं। इससे पहले फरवरी के महीने में मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने महिलाओं से छेड़खानी करने वाले एक आरोपी को अपने दफ्तर में बंद कर उसकी पिटाई की थी। इस घटना का भी एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ था।

