Lucknow Couple Suicide: लखनऊ में शनिवार दोपहर वंदे भारत ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक और युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि उनकी क्षत-विक्षत लाशें आलम नगर स्टेशन के पास जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक के पास मिलीं। मृतकों की पहचान नीलमाथा के रहने वाले सूर्यकांत (35) और अर्जुनगंज के शाह खेड़ा गांव की दीपाली (25) के रूप में हुई है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार दोनों सदर इलाके में एक ही प्राइवेट ऑफिस में काम करते थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और कहा है कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
आलम नगर स्टेशन के पास हुई घटना
पुलिस के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 1:45 बजे हुई जब वंदे भारत ट्रेन आलम नगर स्टेशन के पास आ रही थी। चश्मदीदों ने बताया कि घटना से पहले यह जोड़ा करीब ढाई घंटे से जलालपुर गेट के पास घूम रहा था। जैसे ही ट्रेन पास आई, युवक और युवती अचानक उसके सामने ट्रैक पर लेट गए। लोगों के चिल्लाकर चेतावनी देने के बावजूद, ट्रेन समय पर नहीं रुक पाई और उन पर से गुजर गई।
चश्मदीद विकास कुमार ने बताया कि टक्कर से युवती का सिर धड़ से अलग हो गया था, जबकि आदमी के दोनों हाथ कट गए थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपाली 7 जनवरी को ऑफिस के लिए घर से निकली थी लेकिन अपने काम की जगह पर नहीं पहुंची।
पुलिस ने बताया कि उसके परिवार ने 8 जनवरी को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई थी। घटना होने से पहले ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। ADCP धनंजय कुशवाहा ने बताया कि सूर्यकांत शादीशुदा था और उसका एक साल का बेटा है। उसने दस साल पहले तीन साल के रिलेशनशिप के बाद सविता से शादी की थी।
युवक का परिवार नीलमाथा में रहता है, जबकि उसकी पत्नी घर से ही टेलर का काम करती है। पुलिस ने बताया कि सूर्यकांत ने अपने आधार कार्ड पर अपने ससुराल का पता निशातगंज का लिखवाया था। जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि घटना से तीन दिन पहले, यह जोड़ा अंसल सिटी इलाके में एक किराए के कमरे में साथ रहा था, जिसका किराया सूर्यकांत ने पहले ही दे दिया था।
दोनों परिवारों को कोई जानकारी नहीं
इस बारे में दोनों परिवारों को कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस को मौके से करीब एक हफ़्ते के कपड़ों वाले दो बैग मिले, जिससे पता चलता है कि कपल ने कहीं और जाने का प्लान बनाया होगा। युवती के पास से एक मोबाइल फोन मिला, जबकि आदमी के पास दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और दूसरे डॉक्यूमेंट्स थे।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों रिश्तेदार थे, बताया जा रहा है कि सूर्यकांत युवती का जीजा था। हालांकि, अब तक मिले सबूत लव अफेयर की ओर इशारा कर रहे हैं, और पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
