Baba Siddique Murder News: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है। इस बीच हत्याकांड के मुख्य शूटर ने कथित तौर पर पुलिस को बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उसका ब्रेनवॉश किया गया था। उसने बताया कि 12 अक्टूबर को राजनीतिक नेता की हत्या करने के लिए उसे उकसाने के लिए बाबा सिद्दीकी के बारे में झूठी कहानियां सुनाई गईं।

एक महीने तक चलती रही शिवा की तलाश

बता दें कि पिछले महीने दशहरा पर शिव कुमार गौतम ने बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एक महीने बाद उसे नेपाल भागने की कोशिश करते समय गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों हरियाणा के रहने वाले गुरनैल सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप को हत्या के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

एनडीटीवी ने कहा कि मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने उन्हें इस बात की जानकारी दी कि गौतम ने पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उसे हत्या करने के लिए बेवकूफ बनाया। फरार आरोपी शुभम लोनकर ने गौतम को गैंगस्टर आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की तस्वीरें दिखाईं और उसे बताया कि बाबा सिद्दीकी के दाऊद इब्राहिम से संबंध हैं और गैंगस्टर भारत का दुश्मन है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को कभी भी बाबा सिद्दीकी और दाऊद के बीच कोई कनेक्शन नहीं मिला. कथित तौर पर गौतम ये जानकर हैरान रह गया और उसने पुलिस को बताया कि उसे झूठी कहानी बताकर हत्या के लिए उकसाया गया था।

गुमराह करने के लिए झूठी कहानियां बनाता है गैंग

सूत्रों ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग युवाओं को पैसे का लालच देकर या ‘देश द्रोहियों’ को खत्म करने के लिए उकसाने की इस टेक्निक का इस्तेमाल करता है। गिरोह उन्हें गुमराह करने के लिए झूठी कहानियां बनाता है।

बता दें कि इससे पहले, पुलिस सूत्रों ने कहा कि शिव कुमार ने भी स्वीकार किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है। उसने कथित तौर पर कहा कि ये हत्या जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर की गई थी।

अनमोल बिश्नोई को अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इमिग्रेशन की जांच पड़ताल के दौरान उसे हिरासत में लिया गया था। पढ़ें पूरी खबर…