Kerala Murder News: केरल के तिरुवनंतपुरम में सोमवार को मास मर्डर की एक खौफनाक घटना सामने आई। यहां एक 23 साल के युवक ने पुलिस स्टेशन में जाकर दावा किया कि उसने अपनी मां, किशोर भाई और प्रेमिका समेत छह लोगों की हत्या कर दी है। कबूलनामा सुनकर पुलिस सन्न रह गई। वे आनन फानन क्राइन सीन पर पहुंचे। मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों की हत्या की पुष्टि की है।
तीन अलग-अलग जगहों पर हुई थी हत्या
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार ये हत्याएं सोमवार की शाम कुछ घंटों के दौरान तीन अलग-अलग जगहों पर हुई थीं। घटना प्रकाश में तब आई जब आरोपी अफ्फान ने पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया और घटनाक्रम की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें – Delhi Murder: बेटे की गलती की पिता को सजा, हमलावरों ने सुआ घोंपकर की हत्या, मां-बहनों को भी किया घायल
पुलिस ने आरोपी के 13 वर्षीय भाई अहसान, दादी सलमा बीवी, मामा लतीफ, मौसी शाहिहा और उसकी प्रेमिका फरशाना की मौत की पुष्टि की। जबकि अफ्फान की मां की हालत गंभीर है। उनका तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें – लखनऊ के होटल में खूनी खेल… 24 साल के बेटे ने कैसे की मां और चार बहनों की हत्या? जघन्य हत्याकांड की Inside Story
आरोपी ने पुलिस को ये भी बताया कि उसने जहर खा लिया है। ऐसे में उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अभी तक हत्याओं के पीछे के मकसद का पता नहीं लगा पाई है। सामूहिक हत्या की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
मां और 4 बहनों की निर्मम हत्या
गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आई थी। नए साल के पहले ही दिन यहां एक 24 साल के शख्स ने अपनी मां और 4 बहनों की निर्मम हत्या कर दी थी। मूल रूप से आगरा का रहने वाला ये परिवार लखनऊ में नया साल सेलिब्रेट करने आया था। सभी लोग शहर के शरणजीत होटल में 30 दिसंबर की रात से ही रुके हुए थे।
यहीं 31 दिसंबर की रात अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक सभी मृतकों के गले और कलाई पर चोट के निशान हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी पांच लोगों को खाना में नशे की दवा मिलकर दी गई थी। फिर जब वे दवा के असर में आ गए तो उनकी कलाई की नस काटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया।