Karnataka Crime News: कर्नाटक के रामानगर जिले में दुग्ध उत्पादक संघ चुनाव की देखरेख करने वाले चुनाव अधिकारियों पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में एक गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान इस आपराधिक मामले में हमलावर गिरोह के चार आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अधिकारियों पर हमला और लूट के बाद टाला गया कोऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस हमले के दौरान चुनाव अधिकारियों से कम से कम 250 मतपत्र (Ballot Paper) लूट लिये गये। मौके से भागते समय गिरोह की चपेट में आने से एक महिला भी घायल हो गई। उन्होंने कहा कि हुलेनहल्ली मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी के चुनाव में बुधवार को इसके निदेशक का चुनाव होने वाला था। घटना के बाद कथित तौर पर चुनाव निलंबित कर दिया गया है।

मगदी तालुक में एक सुनसान सड़क पर चुनाव अधिकारियों पर एक गिरोह ने किया हमला

चुनाव से जुड़े अधिकारियों ने मामले के बारे में बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब रिटर्निंग ऑफिसर और उनकी टीम चुनाव की निगरानी के लिए हुलेनहल्ली जा रही थी। तब मगदी तालुक में एक सुनसान सड़क पर चुनाव अधिकारियों पर एक गिरोह ने हमला कर दिया। कथित तौर पर गिरोह ने अधिकारियों से 250 मतपत्र, दो लैपटॉप और एक मोबाइल फोन छीन लिया। लूट के बाद में गिरोह मौके से भाग गया। बाद में चुनाव अधिकारियों ने पुलिस को हमले की जानकारी दी।

बेंगलुरु बंद के दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को फूड पैकेट में मरा चूहा मिला

इससे पहले मंगलवार को बेंगलुरु बंद के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को दिए गए फूड पैकेट के अंदर एक मरा हुआ चूहा मिलने की खबर से सनसनी फैल गई थी। ये फूड पैकेट एक स्थानीय होटल द्वारा सप्लाय किए गए थे। मामला सामने आने के बाद विद्यारण्यपुरा पुलिस ने फूड सप्लायर के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया। होटल को पुलिस वालों के लिए खाना तैयार करने का ठेका देने वाले बेंगलुरु पुलिस के अधिकारी के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Cauvery Water Dispute पर बेंगलुरु बंद, पूरे शहर में धारा-144,CM MK Stalin बोले- BJP कर रही राजनीति | Video