Kamlesh Tiwari Murder up-gujarat police: यूपी के लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की उनके घर में ही गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि कमलेश के हत्यारे भगवा कपड़े पहनकर मिठाई के डिब्बे में पिस्टल व चाकू लेकर वारदात को अंजाम देने के इरादे से आए थे। इस बीच हिंदू नेता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि हत्या किस बेरहमी से हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, कमलेश के सीने, जबड़े, पीठ पर चाकुओं से दर्जनों बार वार किया। इसके बाद जब अपराधियों का दिल नहीं भरा तो उन्होंने उसका गला रेत दिया। बाद में गोली भी मारी गई।
क्या है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की खौफनाक तस्वीर सामने आई है। कमलेश की गर्दन को 13 बार चाकू से गोदा गया। बाईं तरफ से आठ बार चाकू से वार किया गया। जबकि दाईं तरफ से दो बार वार किया गया है। पीछे से तीन बार चाकू से वार किया गया था। कमलेश तिवारी को मारने के लिए सीने, जबड़े, पीठ पर चाकुओं से वार के बाद गला रेता गया। फिर चेहरे पर एक गोली भी मारी गई। बताया जा रहा है कि सिर के पीछे हिस्से में 32 बोर की गोली फंसी मिली।
National Hindi News, 19 October 2019 Live Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
हत्या के बाद हुआ बवाल: कमलेश तिवारी की दो बदमाशों द्वारा बेरहमी से हत्या के बाद हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भड़क उठे। लखनऊ में हजारों लोग सड़क पर निकल आए और अमीनाबाद की बाजार बंद कराकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान रोडवेज की बस में तोड़फोड़ भी की गई। हालांकि तनाव बढ़ता देख इलाके में भारी पुलिस फोर्स और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है। जिसके बाद हालत काबू हुए।
https://youtu.be/q5wXZ3oqUWA
डीजीपी ने की प्रेस वार्ता: मामले में शनिवार को यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में सूरत से 3 युवको को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि मौके पर बरामद मिठाई के डिब्बे के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में मदद मिली। पकड़े गए अपराधियों के नाम मौलाना मोहसिन शेख, फैजान, रसीद अहमद खुर्सीद अहमद हैं।