Lucknow Kamlesh Tiwari Murder Case: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ही हिंदू समाज पार्टी के नेता की घनी आबादी वाले नाका हिंडोला इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े बेरहमी हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी चाकू से गला रेतकर हत्या की थी। इस घटना के बाद लखनऊ में सनसनी मच गई। देर रात उनका पार्थिव शरीर सीतापुर के महमूदाबाद में उनके निवास स्थान पर पहुंचा तो परिवारवालों ने अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। परिजनों की मांग है सीएम योगी आदित्यनाथ के आने तक कमलेश का अंतिम संस्कार नहीं होगा। मृतक की पत्नी ने चेतावनी दी कि यदि सीएम नहीं आए तो वह आत्मदाह कर लेगी।
क्या बोले परिजन: हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) के परिवार वालों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से साफ़ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वे तब तक कमलेश तिवारी के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, जब तक खुद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आकर परिवार से मुलाकात नहीं करते। तिवारी की पत्नी ने कहा कि वह आत्मदाह कर लेगी। बता दें कि शव लखनऊ से दूर उनके पैतृक घर महमूदाबाद पहुंच गया चुका है। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
Family members of #KamleshTiwari say that they won't cremate his body till Chief Minister Yogi Adityanath pays them a visit. Wife says,"I will self-immolate." https://t.co/ONDfEMePyR pic.twitter.com/hRfSb9LhFp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 19, 2019
National Hindi News, 19 October 2019 Live Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर: कमलेश की पत्नी किरण की तहरीर पर इस मामले में मुफ्ती नईम काजमी और अनवारुल हक तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। किरण का आरोप है कि काजमी और हक ने वर्ष 2016 में कमलेश का सिर कलम करने पर क्रमश: 51 लाख और डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया था। इन्हीं लोगों ने साजिश कर उनके पति की हत्या कराई है। गौरतलब है कि कमलेश ने पूर्व में हजरत मोहम्मद साहब के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।
क्या है मामला: बता दें कि शुक्रवार को कमलेश तिवारी की यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के नाका इलाके में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को मौके से एक रिवाल्वर भी मिली थी। इस बीच सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर हत्यारे भागते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल सूबे की राजनीति गर्म है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। आज कमलेश का अंतिम संस्कार भारी पुलिस बल की मौजूदगी में होगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

