राजस्थान के जयपुर में जानबूझकर कुचलकर लड़की की हत्या करने वाले आरोपी मंगेश अरोड़ा को पुलिस ने गरिफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जयपुर में इवेंट का काम करने वाली उमा और उसके दोस्त राजकुमार सोमवार रात एक होटल (पब) गए थे। जहां उनके परिचित और उसकी महिला दोस्त भी पब में पहुंचे। पुलिस के अनुसार नशे में मंगेश ने उमा के साथ गंदी हरकत की थी। उसने उमा को गलत तरीके से छुआ। इसके बाद दोनों में बहस हुई। दोनों पब के बाहर आ गए। कुछ कमेंटबाजी हुई जिसके बाद बात और बढ़ गई। सड़क पर दोनों लड़ने लगे। इसके बाद मंगेश अपनी कार में बैठ गया औऱ तेज स्पीड में कार को उमा और उसके दोस्ते के ऊपर चढ़ा दिया। जिससे उमा की मौत हो गई वहीं उसके दोस्त का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह उमा ने जाने के लिए कैब बुक की तो मंगेश ने फिर से अभद्रता की। इस दौरान विवाद के बाद मंगेश ने उमा और राजकुमार पर कार चढ़ा दी थी। उमा की कार के नीचे आने से मौत हो गई थी। इसके बाद घायल राजकुमार जाट ने मंगेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

मामले में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि इस मामले में राजकुमार जाट ने मंगेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 307 एवं 302 के तहत दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर पुलिस दलों ने आरोपी की तलाशी के लिये अजमेर, हनुमानगढ, जयपुर के जगतपुरा, मानसरोवर थाना क्षेत्र में जगह जगह छापेमारी की। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी मंगेश को गिरफ्तार किया गया और अब उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उमा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप कर दिया गया। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।

पूर्व विधायक का रिश्तेदार है आरोपी मंगेश

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी मंगेश राजस्थान के पूर्व विधायक का कीरीबी रिश्तेदार है। जिस गाड़ी से मंगेश ने लड़की को कुचला था उस पर विधायक का स्टीकर लगा था। विधायक का यह स्टीकर विधानसभा से पारित किया जाता है। जिससे विधानसभा में डायरेक्ट एंट्री होती है। यह स्टीकर 2019 से गाड़ी पर लगा है।

करोड़पति घर से है संबंध

गिरफ्तार हुआ मंगेश करोड़पति पिता का बेटा बताया जा रहा है। जयपुर में उसका कपड़ों को शो रूम है। पिता का भी कपड़ों का व्यापार है। मंगेश मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है मगर व्यापार के कारण वह जयपुर में रहता है।