India Lcokdown: लॉकडाउन के दौरान बिहार में एक सरकारी अधिकारी की गाड़ी रुकवाना चौकीदार को महंगा पड़ गया। सरकारी अधिकारी ने कथित तौर पर इस चौकीदार से सरेआम कान पकड़कर उठक-बैठक कराई। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियों में नजर आ रहा है कि सरकारी पदाधिकारी सफेद टी-शर्ट में अपने अंगररक्षकों के साथ सड़क पर खड़े हैं और एक चौकीदार उनके सामने कान पकड़कर उठक-बैठक कर रहा है।

इस दौरान एक पुलिस वाला चौकीदार को डांटते हुए कहता है ‘बदमाश कहीं का…हमारा बेइज्जती ना होगा इससे…वो सीनियर पदाधिकारी हैं…इसपर सरकारी अधिकारी कहते हैं बिल्कुल सही कह रहे हैं…फिर वो चौकीदार को डांट कर कहते हैं कि अभी तू अंदर रहता।’ इस दौरान यह चौकीदार लगातार सबके सामने उठक-बैठक कर रहा होता है।

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो अररिया जिले का है। अररिया-जोकीहाट मार्ग पर सुरजापुर पुल के पास बैरगाछी ओपी के चौकीदार गणेश लाल तलमा ड्यूटी पर तैनात थे और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को रोक रहे थे। इसी दौरान जिला के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार अपनी गाड़ी से उस रास्ते से गुजर रहे थे।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जब गणेश लाल तलमा ने उनकी गाड़ी रुकवाई तब वो नाराज हो गए। नाराज सरकारी अधिकारी मनोज कुमार ने ना सिर्फ गणेश लाल तलमा को फटकार लगाई बल्कि उसे सरेआम सजा भी दी। इस घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें यह भी नजर आ रहा है कि यह चौकीदार हाथ जोड़कर बार-बार माफी मांग रहा है। वो सरकारी अधिकारी के पैरों पर गिर कर भी माफी मांग रहा है।

वीडियो में एक दारोगा चौकीदार को डांट-फटकार करते सुनाई देते हैं और कहते हैं कि ‘गलती किये हो तो 50 बार उठ बैठ करो। पदाधिकारी है जानते नहीं हो।’हालांकि कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि यह चौकीदार पांच सौ रुपए लेकर गाड़ियों को छोड़ दे रहा था। लेकिन जब उसे सरकारी अधिकारी ने पकड़ा तो वो खुद ही अपनी गलती मानकर उठक-बैठक करने लगा।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान किसी को भी बेवजह सड़क पर निकलने की इजाजत नहीं है।

पुलिस-प्रशासन को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वो लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए। पुलिस दिन-रात एक कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करा रही है और उन्हें घरों में रहने की सलाह दे रही है। इसके अलावा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?