India Lockdown: भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को बाटे गए राशन में मृत चूहा मिलने का आरोप लगाया गया है। इस आरोप के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया है और पार्टी के पार्षद की पिटाई भी कर दी। मामला उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित अंबेडकर नगर कॉलोनी का है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बीते रविवार (03-05-2020) को इस इलाके में लोगों के बीच जाकर राशन का वितरण किया था।
राशन वितरित किये जाने के कुछ देर बाद कई स्थानीय लोगों ने राशन को सड़क पर फेंक दिया। इन लोगों का आऱोप था कि राशन खराब था और उन्हें एक राशन किट के अंदर मरा हुआ चूहा भी मिला है। लोगों का कहना था कि वो इससे अपमानित महसूस कर रहे हैं।
इस दौरान लोग बीजेपी के स्थानीय पार्षद नेपाल सिंह से उलझ गए। सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद ज्वालापुर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके पार्षद के साथ मारपीट की गई। शिकायत के बाद इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ धारा 323 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक हरिद्वार में युवा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष औऱ पार्टी कार्यकर्ता नरेश शर्मा ने कहा है कि ‘यह सभी आरोप गलत हैं और गुस्साए स्थानीय लोगों ने हमारे पार्षद के साथ मारपीट की। हमें शक है की कांग्रेस ने लोगों को मारपीट के लिए उकसाया है।’
हालांकि इन आरोपों के बाद यहां कांग्रेस ने साफ किया है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। पार्टी की तरफ से यह भी कहा गया है कि बीजेपी द्वारा बांटे गए राशन के खराब होने की शिकायत पहले भी हुई थी। बहरहाल अब इस पूरे मामले में पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
आपको बता दें कि देश में जारी लॉकडाउन के दौरान सरकार ने लोगों से अपील की है कि वो इस नाजुक घड़ी में गरीबों की मदद करें। जिसके बाद से कई राजनीतिक पार्टियां, गैर सरकारी संस्थाएं और अन्य लोग गरीबों के बीच राशन भी बांट रहे हैं।

