Coronavirus, (Covid 19) India Lockdown: कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को देखते हुए अब उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के मेयर नवीन जैन ने राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिख कर आगाह किया है। इस खत में बताया गया है कि आगरा में कोरना वायरस हाहाकार मचा रहा है। साथ ही साथ मेयर ने अपने खत में साफ किया है कि संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन पूरी तरह नाकाम है।
मेयर ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि ‘आगरा में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या 300 के पार पहुंच चुकी है। आशंका है कि अगर उचित प्रबंधन नहीं हुआ तो इस संख्या में काफी बढ़ोतरी हो सकती है। मेयर ने आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन हॉटस्पॉट एरिया में बनाए गए क्वारन्टीन सेंटरों में कई-कई दिनों तक जांच भी नहीं कर पा रही है।’
नवीन जैन का कहना है कि यहां स्थिति विस्फोटक हो चुकी है। सरकारी अस्पतालों का हाल बताते हुए मेयर ने योगी आदित्यनाथ को लिखे खत में कहा है कि ‘सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों को छोड़ कर अन्य किसी भी मरीज को नहीं देखा जा रहा है। डायलिसिस तथा अन्य जांच सुविधाएं नहीं मिलने से मरीज मर रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।’
मेयर ने लिखा है कि ‘आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी जिला अस्पतालों की व्यवस्थाओं को नहीं संभाल पा रहे हैं और वरिष्ठ अधिकारी अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वो सिर्फ फोटोग्राफी कराने के उद्देश्य से निकलते हैं। मेयर ने सीएम से गुहार लगाते हुए कहा है कि ‘मेरा आगरा संकट के दौर से गुजर रहा है। आगरा को बचाने के लिए कड़े निर्णय लेने की जरुरत है। मैं आपको हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरे आगरा को बचा लीजिए।’
आगरा के मेयर की चिट्ठी सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘आगरा शहर में हालात खराब हैं और रोज नए मरीज निकल रहे हैं। आगरा के मेयर का कहना है कि अगर सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा।
कल भी मैंने इसी चीज को उठाया था। पारदर्शिता बहुत जरूरी है। टेस्टिंग पर ध्यान देना जरूरी है। कोरोना को रोकना है तो फोकस सही जानकारी ..और सही उपचार पर होना चाहिए। सरकार द्वारा आगरा मेयर की बातों को सकारात्मक भाव से लेना और तुरंत पूरी तरह से आगरा की जनता को महामारी से बचाने का प्रयास करना महत्वपूर्ण है।’
आगरा शहर में हालात खराब हैं और रोज नए मरीज निकल रहे हैं। आगरा के मेयर का कहना है कि अगर सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा।
कल भी मैंने इसी चीज को उठाया था। पारदर्शिता बहुत जरूरी है। टेस्टिंग पर ध्यान देना जरूरी है। कोरोना को रोकना है तो फोकस सही जानकारी.. 1/2 pic.twitter.com/g60i7F8m2v
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 26, 2020
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी आगरा की स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना से लड़ने का ‘आगरा मॉडल’ मेयर के अनुसार फ़ेल होकर आगरा को वुहान बना देगा. न जाँच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या प्राइवेट अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है. जागो सरकार जागो!’

