Covid-19 Coronavirus, India Lockdown: क्वारन्टीन सेंटर के अंदर TikTok video बनाने वाले 7 लोगों के खिलाफ ओडिशा के भद्रक जिले में केस दर्ज किया गया है। सरकारी क्वारन्टीन सेंटर में TikTok video बनाने के दौरान इन सभी ने सोशल डिस्टेन्सिंग का भी उल्लंघन किया है। इन सभी का यह TikTok video सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद भट्टापाड़ा के सरपंच ने FIR दर्ज कराया है। सरपंच की शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और 270 के अलावा आपदा प्रबंधन एक्ट 51 के तहत केस दर्ज किया गया है।
सरपंच का यह भी कहना है कि पहली बार कोविड-19 टेस्ट करने पर यह सभी निगेटिव पाए गए थे। उसके बाद यह सभी यहां से जाना चाहते थे। लेकिन फिर इन्हें क्वारन्टीन में 14 दिनों तक रहने के लिए तैयार किया गया था।
बताया जा रहा है कि यह सभी पश्चिम बंगाल और कोलकाता से लौटे थे जिसके बाद इन्हें क्वारन्टीन किया गया था। बताया जा रहा है कि इनका क्वारन्टीन पीरियड खत्म होने वाला था लेकिन अब सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन करने के बाद यहां प्रशासन इन सभी को अलग-अलग क्वारन्टीन सेंटर में शिफ्ट करने की योजना बना रहा है।
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि यह सभी प्रवासी मजदूर हैं। इन सभी को भद्रक जिले के भट्टापाड़ा ग्राम पंचायत में स्थित एक स्कूल में क्वारन्टीन किया गया था। जिसके बाद क्वारन्टीन सेंटर के अंदर ही इन लोगों ने एक मशहूर हिंदी गाने पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो बना लिया।
आपको बता दें कि यहां राज्य सरकार ने साफ किया है कि लॉकडाउन के दौरान जारी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यहां डीजीपी ने खुद ट्वीट कर बताया था कि ‘Covid 19 को लेकर बनाए गए किसी भी नियम के उल्लंघन पर कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने लोगों से आग्रह भी किया था कि वो नियमों का पालन सही ढंग करें।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।

