India Lockdown: महाराष्ट्र के पालघर में तीन लोगों की पीट-पीट कर हुई हत्या के बाद अब गुजरात से भी एक मॉब लिंचिंग की खबर सामने आई है। अच्छी बात यह है कि समय रहते पुलिस वहां पहुंच गई और कोई बड़ी अनहोनी टल गई। गुजरात के भामिया गांव में सोमवार (20 अप्रैल, 2020) को काफी देर तक हल्ला-हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि गांव वालों ने चोर समझ कर पिकअप वैन से जा रहे तीन लोगों को पकड़ लिया और फिर उनकी पिटाई कर दी।

यह तीनों लोग दाहोद जिले के रहने वाले थे। सोमवार की रात यह तीनों पशुओं के लिए चारा खरीदने खेड़ा जा रहे थे। इसी दौरान भामिया गांव के पास रात के वक्त कुछ गांव वालों ने इनकी गाड़ी को रोका। गाड़ी को रोकने वाले ज्यादातर लोग लाठी-डंडों से लैस थे। इन लोगों ने इन तीनों को चोर समझकर इनकी पिटाई शुरू कर दी।

लाठी-डंडे से पिटाई होने की वजह से उनके सिर और शरीर के अन्य अंगों में चोटें भी आई हैं। पंचमहल इलाके में इन तीनों लोगों की गांव वालों ने पिटाई की है। अच्छी बात यह रही कि समय रहते पुलिस की पेट्रोलिंग टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और कोई बड़ी अनहोनी टल गई। इस मामले में इन तीनों लोगों ने गोधरा तालुका थाने में केस दर्ज कराया है।

बताया जा रहा है कि गांव में बच्चा चोरी की अफवाह फैली थी जिसके बाद यह घटना हुई है। पंचमहल की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने ‘The Indian Express’ से बातचीत करते हुए बताया कि ‘पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। इस मामले में 4 गांववालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के तहत केस दर्ज किया गया है।

इसके अलावा लॉकडाउन तोड़ कर गाड़ी में सफर करने वाले तीनों लोगों के खिलाफ भी धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। तीनों लोगों को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं। यहां पुलिस लोगों को कानून हाथ में ना लेने के लिए लगातार जागरुक भी कर रही है।’

आपको बता दें कि 16 अप्रैल की रात अंतिम संस्कार में जा रहे 2 साधू और ड्राइवर की महाराष्ट्र के पालघर में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। यह वारदात भी बच्चा चोरी की अफवाह उड़ने के बाद ही हुई थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो से पता चला था कि इन तीनों लोगों की पिटाई भीड ने पुलिस के सामने ही की थी।

बाद में राज्य सरकार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। 100 से ज्यादा लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?