देश में कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन है। लेकिन बिहार के जमुई से कांग्रेस विधायक पर आरोप लगा है कि वो बिना जरुरी परमिट के ही जमुई से पटना पहुंच गए। हैरानी की बात यह भी है 40 किलोमीटर से ज्यादा के इस सफर में उन्होंने कोरोना प्रभावित कुछ जिलों को भी पार किया लेकिन किसी भी चेकपोस्ट पर पुलिस ने उनकी गाड़ी को नहीं रोका।
जमुई जिले के सिकंदरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी अभी पटना में हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले वो जमुई में थे और कोविड-19 को देखते हुए गरीबों की मदद भी कर रहे थे।
‘प्रभात खबर’ की रिपोर्ट के मुताबिक विधायक अपनी पत्नी की जन्मदिन में शामिल होने के लिए बिना पास के ही जमुई से पटना पहुंच गए। जमुई से पटना जाने के दौरान विधायक सुधीर कुमार को नवादा, शेखपुरा और नालंदा जैसे जिलों से होकर गुजरना पड़ा होगा। यह सभी जिले कोरोना प्रभावित हैं और पुलिस का दावा है कि यहां लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए अंतर जिला पास की जरुरत होती है। इस मामले में जमुई के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें पास नहीं दिया गया था। इस मामले में विधायक की तरफ से कहा गया है कि 20 अप्रैल से के बाद से बिहार विधानसभा खुल गया है।
आपको बता दें कि हाल ही में बिहार के नवादा के हिसुआ से विधायक अपने बेटी को कोटा से लाने के लिए सड़क मार्ग से गए थे। इस मामले को लेकर भी काफी हंगामा मचा था।
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन के दौरान किसी को भी बिना जरुरी काम के घर से निकलने की मनाही है। अलग-अलग राज्यों में पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वालों पर गंभीर कार्रवाई भी कर रही है।
हालांकि इस दौरान कई बार जनप्रतिनिधियों या उनके रिश्तेदारों द्वारा लॉकडाउन तोड़ने की खबरें सामने आ युकी हैं।

