India Lockdown, 13 Migrant Workers Dead in Accident: लॉकडाउन के बीच अलग-अलग राज्यों से घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला अभी थमा नहीं है। दो अलग-अलग सड़क हादसों में मंगलवार (19-05-2020) को 13 कामगारों की मौत हो गई। इस हादसे में 35 मजदूर जख्मी भी हुए हैं। बिहार के भागलपुर में मजदूरों से भरी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई। टक्कर के बाद ट्रक खाई में जारी गिरी। हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई। नौगच्छिया इलाके में ट्रक और बस के बीच हुई दुर्घटना में कई मजदूर घायल भी हुए हैं। मजदूरों के पास से मिले आधार कार्ड से पता चला है कि सभी मजदूर चंपारण के रहने वाले थे।

घटना के बारे में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 पर अंभो गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और बस के टक्कर हुई है। घायलों ने बताया कि वे लोग बेंगलुरु से दरभंगा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए थे। दरभंगा में वे लोग बस पर सवार हुए थे। मानसी में बस रुकी थी और बताया जा रहा है कि इस दौरान चालक और चालक दल के सदस्यों ने कुछ नशीले पदार्थ का सेवन किया था।

सुबह लगभग 5:30 बजे अंभो गांव के पास बस ने सामने से आ रहे एक ट्रक में सीधी टक्कर मार दी। इस घटना के बाद ट्रक गड्ढे में चला गया और पलट भी गया। ट्रक में सवार सभी मजदूर उसके नीचे दब गए।

इधर बस पर बैठे सभी 35 से 40 लोग घायल हो गये। घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें नजर आ रहे है कि क्रेन की मदद से ट्रक के मलबों को हटाया जा रहा है।

बिहार के अलावा महाराष्ट्र में भी घर के लिए निकले मजदूरों का सफर अधूरा ही रह गया। यवतमाल में मंगलवार को डंपर ने बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि बस में सवार सभी लोग प्रवासी मजदूर थे और झारखंड जा रहे थे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचार कार्य शुरू कर दिया है। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया