Hyderabad Crime News: तेलंगना की राजधानी हैदराबाद से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के गोलकोंडा पुलिस ने चार साल की बच्ची को किडनैप करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया और बच्ची को सुरक्षित उसके परिवार से मिला दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपियों की पहचान टोलीचौकी के मोहम्मद फैयाज (24) और उसकी पूर्व पत्नी, सलमा बेगम उर्फ समरीन बेगम (22) के रूप में हुई है, जो आसिफनगर की रहने वाली है।
नानी से मिलने गई थी बच्ची
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह घटना 21 नवंबर को तब सामने आई जब सालेह नगर कांचा की नुजैथ फातिमा ने बताया कि उनकी बेटी, सफिया बेगम, दोपहर करीब 12.30 बजे अपनी नानी से मिलने के बाद लापता हो गई थी। काफी ढूंढने के बाद भी, परिवार उसे नहीं ढूंढ पाया।
माता-पिता ने फोन खरीद कर नहीं दिया तो लड़की ने की आत्महत्या, ऑनलाइन गेम खेलना था पसंद
गोलकोंडा पुलिस में केस दर्ज किया गया और स्पेशल टीमें बनाई गईं। CCTV फुटेज में बुर्का पहनी एक महिला बच्ची को ले जाती हुई दिखी, उसके साथ एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर भी था, जिसका गाड़ी का नंबर शुरू में साफ नहीं था। जांच करने वालों ने बाद में ड्राइवर की पहचान फैयाज के रूप में की और उसे सलमा के साथ पकड़ लिया।
बिहार : गोरा बेटा पैदा होने पर पत्नी की हत्या, सनकी पति ने काट डाले प्राइवेट पार्ट, बेवफाई का था शक
पुलिस के मुताबिक, फैयाज के परिवार ने पिछले तलाक और अबॉर्शन के बाद उनके सुलह को मानने से मना कर दिया था, जिसके बाद दोनों ने एक बच्चे को किडनैप करके उसे अपना बताने की साजिश रची। कहा जाता है कि उन्होंने बच्चे को किडनैप किया और उसे महिला आरोपी के घर ले गए।
CCTV फुटेज और इन्फॉर्मर नेटवर्क का इस्तेमाल करके, पुलिस ने बच्चे का पता लगाया और उसे सुरक्षित उसके माता-पिता को सौंप दिया। जुर्म में इस्तेमाल किया गया ऑटो, दो मोबाइल फोन और बच्चे के कपड़े जब्त कर लिए गए हैं।
