गोवा के होटल में बेटे की हत्या करने के बाद AI कंपनी की सीईओ सूचना सेठ भागने की फिराक में थीं। बेटे के शव को बैग में भरकर वह होटल चेकआउट करने के लिए पहुंची। होटल के स्टाफ ने पूछा कि मैम, आपका बेटा कहां है? इस पर सूचना ने बड़ी सफाई से बात को संभाल लिया और कहा कि उसे पहले ही भेज दिया है। हालांकि सूचना की बात सुनकर स्टाफ को शक हो गया। सूचना ने उससे कहा कि वह बेंगलुरु के लिए कैब बुक कर दे। इस पर कर्मचारी ने कहा कि इससे सस्ती तो फ्लाइट की टिकट है। इस पर सूचना कहती हैं कि वह पैसे की टेंशन ना करे वह पे कर देंगी। इसके बाद कैब आती है और सूचना लाश वाला बैग लेकर फरार हो जाती हैं। इसके बाद होटल का कर्मचारी कमरे में जाता है। वह देखता है कि कमरे में कुछ खून के धब्बे हैं। यह बात वह अपने मैनेजर को बताता है। मैनेजर इसकी सूचना पुलिस को देता है। पुलिस, होटल कर्मचारी की मदद से कैब ड्राइवर का नंबर निकाल लेती है। पुलिस अधिकारी कैब ड्राइवर को फोन कर कहते हैं कि गाड़ी में जो मैडम बैठी हैं उन्हें पास के पुलिस स्टेशन लेकर आ जाओ। पुलिस अधिकारी कैब ड्रावइर से कहते हैं कि वह इस बारे में मैडम को ना बताए। इसके बाद पुलिस 4 साल के बेटे की हत्यारी मां को गिरफ्तार कर लेती है।

महिला ने पहले से की थी बेटे को मारने की प्लानिंग

रिपोर्ट के अनुसार, गोवा पुलिस को होटल के उस कमरे से खांसी की दवाई की दो खाली बोतलें मिली हैं। जहां सीईओ सूचना ने अपने चार साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या की थी। दवा की बोतलें मिलने से ऐसे संकेत मिलते हैं कि उसने अपराध से पहले बच्चे को दवा की भारी खुराक दी होगी। इससे साफ होता है कि यह हत्या पूरी तरह प्लानिंग के हिसाब से की गई है। अधिकारियों के अनुसार पोस्टमॉर्टम से सामने आया है कि दम घुटने से बच्चे की मौत हुई। ये काम तकिए या किसी कपड़े से किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, सूचना ने अपने बेटे से कहा था कि चलो गोवा घूमकर आते हैं। वह बेंगलुरु से गोवा पहुंची और कैंडोलिम इलाके में मौजूद इसी सोल बनयान ग्रैंड होटल में चेक इन किया। सूचना ने पहले से ही होटल की टिकट बुक कर रखी थी। वह गोवा की कई जगहों पर बेटे के साथ घूमने भी गईं। इसके बाद रात को कथित तौर पर बेटे की हत्या कर दी। वह कैब से कर्नाटक चली गईं। जहां चित्रदुर्ग से उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मंगलवार को उन्हें गोवा लाया गया।

मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि होटल के कर्मचारियों से पूछताछ में सामने आया है कि सूचना ने उनसे खांसी होने का दावा कर दवाई की एक छोटी बोतल खरीदने के लिए कहा था। हो सकता है कि उनके पास दवाई की बड़ी बोतल पहले से ही हो। अधिकारी ने कहा,”यह हत्या प्लानिंग के तहत की गई है।”

सूचना ने कहा उसने नहीं की हत्या

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपराध में शामिल होने से इंकार किया है। सूचना ने दावा किया कि जब वह सोकर उठी तो बच्चा मर चुका था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,”हमें उसकी बातों में विश्वास नहीं है। हमें पता है कि उसके और उसके पति के बीच अनबन चल रही थी जिसकी वजह से उसने यह किया होगा।”

सूचना 6 जनवरी को होटल में आई थीं और दो दिनों तक वहां रहने के बाद सोमवार को टैक्सी से बेंगलुरु चली गईं। उनकी गिरफ्तारी के बाद गोवा के मापुसा शहर के एक कोर्ट ने मंगलवार को 6 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। बच्चे के पिता वेंकट रमन इन दिनों इंडोनेशिया के जर्काता में रह रहे हैं और मंगलवार रात वह चित्रदुर्ग के हिरियुर पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

हिरियूर तालुक अस्पताल के डॉ. कुमार नाइक ने कहा, ‘‘बच्चे की मौत गला दबाकर की गई। ऐसा लग रहा है कि तकिया या किसी अन्य चीज का इस्तेमाल किया गया है। ऐसा नहीं लगता कि हाथों से गला घोंटा गया….।’’ नाइक ने बताया कि बच्चे के शरीर से खून निकलने या फिर संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।