Loni Murder News: गाजियाबाद के लोनी में भाई ने मानसिक रूप से बीमार अपनी बहन की कैंची से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी 27 साल बाद जेल से छूटकर आया था। वो हत्या के ही मामले में सजा काट रहा था। आरोप है कि उसने अपनी बहन से शराब पीने के लिए पैसे मांगे और नहीं मिलने पर उसे कैंची से गोद दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार बहन पर जानलेवा हमला करने के बाद वो फरार हो गया था। लेकिन परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान इलियास उर्फ कालू के रूप में हुई है। जबकि मृतका 26 वर्षीय अफसार है। वो मानसिक रूप से बीमार थी।
रिपोर्ट के अनुसार दोनों लोनी के गोरी पट्टी मोहल्ले के रहने वाले हैं। घटना के संबंध में मृतका की मां इरशादी ने कहा कि बुधवार की रात वह अपनी बेटी अफसार को लेकर लोनी मेन बाजार में दवा लेने गई थीं। तभी घर की तरफ से उनका बेटा आया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा।
इलाज के दौरान युवती की हुई मौत
महिला ने बताया कि जब अफसार ने पैसे देने से मना किया तो उसने कैंची निकाली और अपनी बहन पर हमला कर दिया। उसने अफसार के पेट और पैर में कैंची से कई बार कर दिए। हमले में गंभीर रूप से घायल अफसार खून से लथपथ सड़क पर गिर गई। परिवार के लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – उसकी तबीयत खराब है… गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, कुछ हफ्तों में होनी थी डिलीवरी
इधर, कैंची से हमला करने के बाद आरोपी भाग गया था। लेकिन घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को क्राइमसीन से कुछ दूरी पर पकड़ लिया। घटना के संबंध में एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई की जाएगी।
मां के साथ भी मारपीट करता था इलियास
इधर, पुलिस को दिए अपने अपने बयान में अफसार की मां ने कहा कि इलियास ने करीब 27 साल पहले अपने ससुर की हत्या कर दी थी। दिल्ली में भी उसने किसी की हत्या की थी। पुलिस ने इलियास को गिरफ्तार कर लिया था। परिजनों ने भी उसकी जमानत नहीं कराई थी।
उन्होंने बताया कि करीब 27 साल कल इलियास यूपी और दिल्ली की जेल में बंद रहा। करीब पांच महीने पहले वो छूटकर बाहर आया था। मां ने बताया कि वो उनसे भी शराब के पैसे मांगता था और नहीं देने पर मारपीट करता था।