Bawana Murder: दिल्ली के बवाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दीपक नामक 43 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह सुबह टहलने के लिए निकला था, तभी उसे 7 से 8 बजे के बीच गोली मार दी गई। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस ने बताया कि बवाना में जिस शख्स की हत्या की गई है वो गैंगस्टर मंजीत महाला का भतीजा है। उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। पुलिस को गैंगवार का शक है। बाइक सवार दो आरोपियों ने दीपक पर कई राउंड फायरिंग की।
हमले की दीपक की बेटी भी घायल
पुलिस के मुताबिक दीपक को 7-8 घाव लगे। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक गोलियों की सही संख्या का पता नहीं चल पाएगा। जानकारी अनुसार घटना के समय मृतक की बेटी भी उसके साथ थी। गोलीबारी के कारण उसके हाथ में चोट आई है। स्थानीय लोगों द्वारा उसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि यह हत्या गैंगवार का नतीजा थी और हत्या के पीछे ब्रिटेन के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू का हाथ था। सूत्रों ने दावा किया कि दीपक कुख्यात माफिया मंजीत महल का भतीजा था और हत्या का संबंध महल और लंदन के गैंगस्टर नंदू के बीच लंबे समय से चल रहे झगड़े से हो सकता है।
अबतक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत
एक सूत्र ने कहा, “सांगवान को शक था कि दीपक महल के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था और इसलिए उसने हत्या का आदेश दिया।” दोनों गैंगस्टर वर्षों से एक-दूसरे से दुश्मनी रखते हैं और उनकी प्रतिद्वंद्विता के कारण एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार, घटना सुबह 7:30 से 8:00 बजे के बीच हुई। दीपक के पिता ने कहा कि जब गोलीबारी हुई तो वह अपने बेटे से कुछ दूरी पर चल रहे थे। दीपक और उनकी बेटी अपने खेत से गुजर रहे थे, तभी बाइक सवारों ने आकर गोलियां चला दीं। दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी के हाथ में गोली लग गई।