मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने हाल ही में एक 25 वर्षीय लोन कंसल्टेंट को एक बिजनेसमैन के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक आरोपी समीर दास ने बिजनेसमैन को तीन करोड़ का चूना लगाया था। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी समीर दास ने पहले तो बिजनेसमैन संजय शेट्टी का लोन पास करवाया, इसके बाद लगभग 3 करोड़ रुपए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। बिजनेसमैन संजय शेट्टी ने साल 2015 में दास के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शेट्टी ने बताया कि उन्हें अपनी कंपनी के लिए बैंक लोन चाहिए था। उन्हें समीर के बारे में पता चला और उसने बैंक से लोन पास करवाने में उनकी मदद की।

3 करोड़ रुपए किए अकाउंट में ट्रांसफरः शेट्टी ने बताया कि दास ने उनसे साइन किए चेक और आरटीजीएस की स्लीप मांगी। इसके बाद आरोपी समीर ने बीकेसी की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से उनका लोन पास करवा दिया। वहां का चीफ मैनेजर समीर का दोस्त था। लोन पास होने के बाद समीर ने 3 करोड़ रुपए पीड़ित के अकाउंट से अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। शेट्टी को जब पता चला कि उनके खाते में केवल 50 लाख रुपए आए हैं तो उन्होंने समीर को फोन पर बात की। आरोपी समीर ने संजय को कहा कि जल्दी ही बाकी पैसे भी उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इसके बाद वह फोन स्विच ऑफ करके गायब हो गया। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत किए जाने पर आरोपी को पकड़ने के लिए ईओडब्लयू के संयुक्त आयुक्त राजवर्धन सिन्हा और डीसीपी श्रीकांत परोपकारी के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई।

National Hindi News, 17 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

कॉल रिकॉर्ड की मदद से ढूंढा गया आरोपीः इस मामले में एक अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ था और उसने अपना घर भी शिफ्ट कर लिया था हालांकि मामले की जांच करते हुए हमें आरोपी का नया नंबर प्राप्त करने में सफलता मिली। पुलिस ने बताया कि आरोपी का कॉल रिकॉर्ड डेटा निकाला गया और उसके दिल्ली में होने का पता चला। 11 अगस्त को पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची और आरोपी की लोकेशन एक मंदिर के पास ट्रेस की गई।
Jammu and Kashmir Issue Live Updates: कश्मीर से जुड़ी तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”5802553535001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

आध्यात्मिकता अपनाने का किया दावाः इसके बाद आरोपी की एक पुरानी तस्वीर के आधार पर मंदिर में उसकी तलाश की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद आरोपी को पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह काफी महीनों से मंदिर में खाना खा रहा था। उसने दावा किया कि उसने आध्यामिकता अपना ली है और अपने पुराने बिजनेस को छोड़ दिया है। पुलिस ने बताया कि मुंबई की एक अदालत ने 21 अगस्त तक आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।