फिल्म निर्माता संदीप सिंह को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है। संदीप सिंह को धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि उन्हें भी मूसेवाला की तरह मार दिया जाएगा। अब संदीप सिंह ने इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस में मामला दर्ज कराया है। मुंबई पुलिस के अनुसार, शिकायत पर केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
फिल्म निर्माता संदीप ने अपनी शिकायत में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिलने का दावा किया है। पुलिस ने मुंबई के अंबोली थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक संदीप को उसके फेसबुक अकाउंट पर धमकी दी गई थी। धमकी में कथित तौर पर कहा गया है कि, “चिंता मत करो, जैसे मूसेवाला को गोली मारी गई है, उसी तरह तुम भी मारे जाओगे। बस इंतजार करो।”
बॉलीवुड फिल्म निर्माता संदीप सिंह ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी पर बन रही ‘अटल’ जैसी बायोपिक फिल्मों से जुड़े हैं। इसके अलावा, संदीप ने अमिताभ बच्चन अभिनीत झुंड, विवेक ओबेराय अभिनीत नरेंद्र मोदी, हंसल मेहता की मनोज वाजपेयी-राजकुमार राव अभिनीत अलीगढ़ और रणदीप हुड्डा, ऋचा चड्ढा और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत सरबजीत जैसी फिल्मों का भी निर्माण किया है।
इससे पहले जून में, सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को अज्ञात लोगों से जान से मारने की धमकी मिली थी। सलीम खान बांद्रा बैंड स्टैंड में टहलने निकले थे, तभी उन्हें एक बेंच पर एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई थी।
इस चिट्ठी में कहा गया था कि ‘बहुत जल्दी तुम्हारा भी मूसेवाला होगा।’ इसके बाद पुलिस ने सलमान खान और सलीम खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।ज्ञात हो कि, लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
यह घटना पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में घटी थी। सिद्धू की हत्या के बाद कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी एक फेसबुक पोस्ट के जरिये ली थी। इस हत्याकांड के पीछे पंजाब पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को मास्टरमाइंड मान रही है।