मध्य प्रदेश के भोपाल से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने बेटी का गला काटकर उसे मरा समझकर झाड़ियों में फेंक दिया। हालांकि बेटी की किस्मत थी कि उसकी जान बच गई। दरअसल, कोहेफिजा इलाके में लोगों का एक बच्ची के कराहने की आवाज आई। लोगों ने हिम्मत जुटाई और टॉर्च लेकर झाड़ियों में गए। वहां उन्होंने देखा कि 7-8 साल की एक बच्ची खून से लथपथ कराह रही थी। उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी और बच्ची को लेकर अस्पाल गए।

बच्ची बुरी तरह घायल थी। वह बयान देने की हालत में नहीं थी। दो दिन बाद बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके पिता उससे नफरत करते हैं। वे कहते हैं कि वह उसके मां की याद दिलाती है। इस बात को लेकर उसे कई बार मारा-पीटा।

बच्ची ने आगे बताया कि पिता ने कहा था कि वह उसे घुमाने लेकर जा रहे हैं। इसके बाद वे उसे झाड़ी में लेकर गए और धारधार हथियार से उस पर हमला कर दिया। वे उसे छोड़कर वहां से भाग गए। बच्ची ने मां के बारे में बताया कि वे दो साल पहले उन्हें छोड़कर कहीं चली गईं। पुलिस को शक हुआ और उन्होंने बच्ची के पिता को पूछताछ के लिए बुलाया।

बच्ची के जरिए उसकी मां की कातिल का चला पता

पिता ने बच्ची की हत्या करने की बात कबूल कर ली। उसने कहा कि उसे लगा कि वह मर गई है। इस बीच कोहेफिजा इलाके के लोगों ने पुलिस को बाताय कि दो साल पहले एक महिला की लाश इसी झाड़ी से इसी तरह मिली थी। उसका चेहरा कुचल दिया गया था। पुलिस उसकी पहचान नहीं कर पाई। लोगों की बात सुनकर पुलिस को शक हो गया कि दोनों ही हत्याओं की कड़ी जुड़ी हुई है। उन्होंने जांच की तो पता चला कि वह महिला कोई और नहीं बल्कि हत्यारे शख्स की पत्नी थी।

पत्नी की हत्या करने के बाद शख्स को कॉन्फिडेंस हो गया था कि पुलिस उसे पकड़ नहीं पाएगी। इसलिए उसने बच्ची की मारने की योजना बनाई। वह बच्ची से छुटकारा पाना चाहता था। फिलहाल आरोपी पिता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे का कार्रवाई की जा रही है।