नोएडा रेव पार्टी में सांपों और सापों के जहर इस्तेमाल मामले में हर दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आ रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुख्य आरोपी राहुल की डायरी मिल गई है। इस डायरी से सांपों के जहर का हिसाब-किताब सामने आ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है।
आरोपियों ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं। वहीं पुलिस एल्विश यादव के खिलाफ भी जांच कर रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया है कि रेव पार्टी के लिए सांप और सापों का जहर दिल्ली के बदरपुर के पास एक गांव से लाया जाता था।
आरोपियों के पास से बरामद हुआ था 20 ml जहर
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने इसके पहले मुख्य आरोपी राहुल और उसके साथियों के पास से 20 ml सांप का जहर बरामद किया था। जिसे जांच से लिए जयपुर की लैब भेजा गया है। पुलिस ने यह जहर तब बरामद किया था जब पांचों की गिरफ्तारी हुई थी। इस रेव पार्टी में इस्तेमाल के लिए मंगवाया गया था।
इस जहर में केमिकल का इस्तेमाल कर ड्रग्स के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। बता दें कि रविवार शीम को पांचों आरोपियों की 54 घंटे की रिमांड पूरी हो गई। पुलिस ने इसके पहले एल्विश यादव से भी पूछताछ की थी। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस पूछताछ के लिए मुख्य आरोपी राहुल को दोबारा रिमांड पर ले सकती है।
पुलिस इस मामले की जांच में लगातार जुटी हुई है। इसी सिलसिले में पुलिस फाजिलपुरिया गांव और दिल्ली के कई लोकेशन पर भी पहुंची थी। पुलिस एल्विश यादव के छतरपुर स्थित फॉर्म हाउस पर भी पहुंची थी। हालांकि पुलिस अभी एल्विश यादव और अन्य आरोपियों का आमना-सामना नहीं करा सकी है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एल्विश यादव की पार्टी में बदरपुपर के एक गांव से सांप लाए जाते थे। राहुल ने बताया कि वह रेव पार्टी में सांप और जहर की व्यवस्था करवाता था। जरूरत के अनुसार, वह सेपेरे से लेकर ट्रेनर और बाकी चीजों का इंतजाम करवाता था। दिल्ली के बदरपुर का वह गांव सपेरों का गढ़ माना जाता है।
राहुल ने कुछ और आरोपियों के नाम बताए हैं जो रेव पार्टी में बीन प्रोग्राम और सांपों का खेल करवाते थे। कुछ के कनेक्शन एल्विश यादव और फाजिलपुरिया से हैं। फिलहाल पुलिस इन सभी जानकारियों के आधार पर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अब देखना है कि आगे क्या खुलासा होता है।