यूपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जलालाबाद के शादी समारोह में शामिल होने आए भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के जीजा निहाल खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह 35 साल का था और यूपी में अपने भतीजे के शादी समाहोर में शामिल होने आया था।

रिपोर्ट के अनुसार, निहाल खान ने 2016 में भागकर शादी की थी। वह शकील की भतीजी को भगा ले गया था। वह डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर का बहनोई था। निहाल जलालाबाद के चेयरमैन शकील खान का साला था।

जानकारी के अनुसार, वह यूपी के जलालाबाद में अपने भतीजे की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने आया था। बुधवार रात गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। परिवारिक सूत्रों ने उसके हत्या की जानकारी गुरुवार को दी। जब 2016 में निहाल कथित तौर पर शकील की भतीजी के साथ भागा था तो विवाद हो गया था। हालंकि बाद में दोनों ने समझौता कर लिया था।

15 फरवरी को फ्लाइट हुई थी मिस

शकील ने कहा “निहाल की 15 फरवरी की फ्लाइट थी। उसने फ्लाइट मिस कर दी। इसके बाद वह कार से समारोह में शामिल होने आया था। हालांकि मेरा भाई कामिल अभी भी 2016 की घटना को लेकर नाराज था। वह निहाल से बदला लेना चाहता था।” फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

कुछ दिनों पहले जहर दिए जाने की फैली थी खबर

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में छिपे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने और उसकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। कई खबरों में दाऊद के कराची के एक अस्पताल में भर्ती होने का दावा किया जा रहा था। दाऊद की मौत की खबरों को उस समय और हवा मिली जब पाकिस्तान में सोशल मीडिया ठप होने और इंटरनेट बंद होने की बात सामने आई। हालांकि दाऊद के करीबी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने दावा किया था कि ‘भाई (दाऊद) 1000 फीसदी ठीक हैं। उनकी तबियत पूरी तरह से ठीक है।’

तीन साल पहले भी उड़ी थी अफवाह

तीन साल पहले 2020 में भी मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं। तब कहा गया था कि दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी कोविड-19 से पीड़ित हैं। कुछ खबरों में उनकी मौत होने का भी दावा किया गया था। बाद में खबरें गलत साबित हुईं। इससे पहले उसको हार्ट अटैक से मौत होने की भी खबरें आई थीं। वे खबरें भी बाद में फर्जी साबित हुईं।