दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो में सवार एक युवक खतरनाक स्टंट करने लगा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड पर तेज स्पीड में गाड़ियां जा रही हैं। शख्स ऑटो से बाहर निकल जाता है। उसने सिर्फ एक हाथ से ऑटो पकड़ा है। ऑटो की स्पीड भी तेज है। वह ऑटो को एक हाथ से पकड़कर हवा में अपने पूरे शरीर को लहरा रहा है। इसी बीच वह सड़क पर साइकिल से जा रहे एक युवक से टकरा जाता है। टक्कर के कारण साइकिल सवार रोड पर गिर जाता है। पीछे से तेज स्पीड में लगातार गाड़ियां आ रही हैं।

साइकिल सवार को कुछ भी हो सकता था। एक्सीडेंट में उसकी जान भी जा सकती थी। किसी ने यह पूरा वाकया मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिलहाल पुलिस ने स्टंट में शामिल ऑटो-रिक्शा को जब्त कर लिया है। इसी ऑटो पर सवार होकर युवक उत्तरी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर स्टंट कर रहा था।

दरअसल, शख्स ऑटो-रिक्शा से बाहर निकल कर स्टंट कर रहा था। इस दौरान वह एक साइकिल सवार से टकरा भी गया था। इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया तो पुलिस ने एक्शन लिया। मामले में दिल्ली यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्टंट से संबंधित ऑटोरिक्शा और ड्राइवर शिवा का ‘टीपीआर सर्कल’ के कर्मियों ने पता लगा लिया है।’’ ड्राइवर शिवा गाजियाबाद का रहने वाला है।

बाइक सवार ने रिकॉर्ड किया वीडियो

अधिकारी ने आगे कहा कि बिना लाइसेंस और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत चालान जारी किया गया है। इसके अलावा ऑटो-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। इससे पहले सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। बाइक सवार एक चालक के हेलमेट में लगे कैमरे से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में एक शख्स तेज रफ्तार से जा रहे ऑटो से लटकते हुए देखा गया। इस दौरान वह एक साइकिल सवार शख्स से टकरा भी गया था। हादसे के बाद ऑटोरिक्शा ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।