राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नाम और पहचान बदलकर लड़की से दोस्ती करने, उससे शारीरिक संबंध बनाने, उसका अश्लील फोटो और वीडियो लेने और बाद में उसको शेयर करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 22 साल की पीड़िता की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी युवक शाहरुख को करावल नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामले में फिलहाल लव जिहाद के एंगल से इनकार किया गया है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली की एडिशनल डीएसपी संध्या स्वामी ने क्या कहा

इस मामले में उत्तर पूर्वी दिल्ली की एडिशनल डीएसपी संध्या स्वामी ने कहा, ‘ हमें कल एक लड़की से शिकायत मिली थी कि उसकी अक्टूबर 2020 में इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति से दोस्ती हुई। उस व्यक्ति ने तब उसको अपना नाम गोलू बताया था और ये भी बताया कि वो हिंदू है। बाद में जब उस लड़की को पता चला कि उस व्यक्ति का असली नाम शाहरुख है और मुस्लिम है तो उसने ब्रेकअप करना चाहा लेकिन वो व्यक्ति उस लड़की का पीछा करता था और उससे दोस्ती जारी रखने के लिए बोलता था। मामले में FIR दर्ज़ कर शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच जारी है।’

भारतीय दंड संहिता की इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

पीड़िता लड़की ने पुलिस को बताया कि साल 2020 में आरोपी से उसकी बात हुई थी। बाद में उसने मुझे धमकी भी दी थी जिसके बाद जून में मैंने शिकायत दर्ज कराई फिर उसकी गिरफ़्तारी हुई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और करावल नगर से दर्जी का काम करने वाले आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि करावल नगर थाना में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376(2) (एन)/354ए/354सी/354डी/448/506 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी दिए बिना व्हाट्सएप कॉल के दौरान बनाया था अश्लील वीडियो

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक अक्टूबर, 2020 में शाहरुख ने अपना नाम और अपनी पहचान बदलकर उससे सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और नजदीकी बढ़ने पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जनवरी 2023 में महज 10वीं पास शाहरुख के नाम, काम और मजहब के बारे में पता चला। इसके बाद उसने शाहरुख का विरोध किया और उसके साथ रिश्ते तोड़ लिए। शाहरुख ने इसके बाद दोस्ती के दौरान उसकी जानकारी के बिना व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए बनाए गए उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की शुरुआत कर दी।

Delhi Sakshi Case: इन 5 घटनाओं को भी लोगों ने बताया था Love Jihad, हिल गया था पूरा देश | Video