दिल्ली के आरके पुरम स्थित DPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल के प्रिंसिपल को मेल में यह धमकी दी गई है। मेल मिलने के बाद प्रिंसिपल ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

वहीं स्कूल के बच्चों को बिल्डिंग से बाहर निकाल दिया गया है। पूरे स्कूल की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, अभी तक स्कूल से ऐसी कोई संदिग्ध सामाग्री बरामद नहीं हुई है। अभी जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर मेल कहां से किया गया है। फिलहाल पुलिस इसके लिए जांच कर रही है। पुलिस मेल आई का पता लगा रही है। डीपीएस आरके पुरम के प्रिंसिपल से भी मामले को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।

बता दें कि ऐसा ही मामला चंडीगढ़ के एक स्कूल से सामने आया था। हालांकि जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह नाबालिग बच्चों की शरारत थी।

महाराष्ट्र को मिली बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई पुलिस ने इस मैसेज के बाद जांच शुरू कर दी है जिसमें दावा किया गया है कि शहर में बम लगाए गए हैं और उनमें विस्फोट किया जाएगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस सूचना के बाद पुलिस अलर्ट पर है। वर्ली स्थित यातायात नियंत्रण कक्ष को गुरुवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे एक संदेश मिला, जिसमें दावा किया गया कि मुंबई में विस्फोट होंगे क्योंकि देश की वित्तीय राजधानी में छह स्थानों पर बम रखे गए हैं।

उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा और महाराष्ट्र एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) को धमकी भरे संदेश के बारे में सतर्क कर दिया गया है और भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।