Tihar Jail Suicide: दिल्ली की तिहाड़ जेल में हत्या के आरोपी एक कैदी ने जेल के अस्पताल में खिड़की से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नेटवर्क18 की रिपोर्ट के अनुसार वह एक विचाराधीन कैदी था, जिसकी पहचान रमेश करमाकर के रूप में हुई है और वह जेल नंबर 4 में बंद था।
खिड़की से लटका मिला था शव
रिपोर्ट के अनुसार 28 मई से उसका जेल नंबर 3 स्थित जेल अस्पताल में इलाज चल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि उसका शव 13 जुलाई की रात को खिड़की से लटका मिला था, जिसके अगले दिन जेल अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।
बता दें कि उसे 22 अप्रैल को अपनी साथी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि उसने उसकी पत्नी को उनके रिश्ते के बारे में बताने की धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि वह होटलों और रेस्टोरेंट में हाउसकीपिंग स्टाफ के तौर पर काम करता था।
अधिकारियों ने बताया कि जब उसे चक्कर आने, दाहिने कान में दर्द और कम सुनाई देने की शिकायत होने लगी, तो उसे 28 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि उसे 28 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह जीबी पंत अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग और दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल के ईएनटी विभाग के डॉक्टरों से भी मिले।
गौरतलब है कि बीते दिनों ऐसे ही एक मामले में उत्तर दिल्ली के मजनूं का टीला स्थित एक निगरानी गृह में नहाने को लेकर हुए झगड़े के बाद साथी कैदियों ने एक किशोर की हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटना मजनूं का टीला स्थित लड़कों के लिए विशेष गृह में हुई।
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 9.15 बजे फैसिलिटी के टॉयलेट एरिया में विवाद हुआ। पुलिस के एक सूत्र ने बताया, “पहले कौन नहाएगा, इस बात को लेकर विवाद हुआ और पीड़ित पर दो अन्य कैदियों ने हमला कर दिया। हमले में उसकी मौत हो गई।”
