दिल्ली में बुधवार को खबर सामने आई थी कि एक 18 साल के युवक की 16 साल के लड़के ने 350 रूपये के लिए बेहरमी से हत्या कर दी। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। साथ ही रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी ने युवक को 55 बार चाकू से घोंपा और उसका गला काट दिया। मामला वेलकम कॉलोनी का है। जहां पिछले सप्ताह नशे में धुत्त 16 साल एक किशोर ने 18 साल के पीड़ित पर चाकू से करीब 55 बार हमला किया। इतना ही नहीं आरोपी ने युवक की गला काटा औऱ फिर नाचते हुए उसके शव को सड़क पर घसीटा। पुलिस ने इस बात की जानकारी तब दी जब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया।

मामले में पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जनता मजदूर कॉलेनी में हुई इस हत्या की भयावह तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 2.23 मिनट के फुटेज में आरोपी अपने आसपास के लोगों को धमकी देते हुए नजर आ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया कि वह उस 18 साल के किशोर को नहीं जानता था। उससे उसने बिरयानी खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। पुलिस ने आगे कहा कि आरोपी को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले में पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार पहले ही बरामद कर लिया है। फिलहाल इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उसने चाकू कहां से खरीदा था।

अधिकारी ने आगे बताया कि वारदात मंगलवार रात करीब सवा ग्यारह बजे हुई थी। घटना के बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को एक पतली गली में एक शख्स को घसीटते हुए और चाकू से हमला करते हुए देखा जा सकता है।

मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने कहा कि घटना को अंजाम देते वक्त उसे नाचते हुए देखा गया। एक शख्स ने यह देखने के लिए दरवाजा खोलने की कोशिश की कि क्या हो रहा है, लेकिन आरोपी ने चाकू दिखाकर उसे धमका दिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बिरयानी खरीदने के लिए पीड़ित से पैसे मांगे थे मगर उसने इनकार कर दिया। इस बात से नाराज आरोपी गुस्से में आ गया और किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों के बीच हुई बहस देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।

चाकू मारने से पहले दबाया गला, चेहरे, गले, पीठ और आंखों के नीचे किए 55 वार

अधिकारी ने आगे कहा कि आरोपी ने जाफराबाद का रहने वाला है। उसने 18 साल के किशोर के साथ जबरदस्ती की। आरोपी ने पीड़ित का गला तब तक दबाए रखा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। इसके बाद उसने अपनी जेब से एक छोटा चाकू निकाला और उस पर कई बार वार किया। इसके बाद वह उसे घसीटकर एक गली में ले गया। पीड़ित के चेहरे, गला, पीठ और आंखों के नीचे 55 से अधिक बार चाकू के हमले के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान आरोपी लोगों से दूर रहने के लिए कह रहा था।

हत्या करने के बाद आरोपी ने पीड़ित से लूटे 350 रूपये

मामले का जांच करने वाले एक अधिकारी ने कहा कि घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था। सीसीटीवी देखकर सभी हैरान रह गए। आरोपी मृतक को बालों से पकड़ कर उसे पतली गली में खींचकर ले गया और उससे 350 रुपये लूट कर वहां से फरार हो गया। फिलहाल आरोपी को पकड़ लिया गया है। उसने अपराध कबूल कर लिया है। मामले में पुलिस उपायुक्त ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमें आरोपी की पहचान करने में मदद मिली। इसके बाद पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।