दिल्ली-एनसीआर में एक दंपति ने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि महिला और पुरुष दोनों ने झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि 28 साल की महिला शिवानी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बिजली के खंभे से लटकी पाई गई, जबकि उसके 32 वर्षीय पति विजय ने गाजियाबाद में अपने घर में आत्महत्या कर ली।
महिला बिजली के खंभे से लटकी हुई थी
पुलिस ने बताया कि शिवानी और विजय के बीच दिन में पहले झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला घर से निकल गई और अपने घर से करीब 8 किलोमीटर दूर दिल्ली के लोनी गोल चक्कर के पास बिजली के खंभे से लटक गई। घटना तब सामने आई जब स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला बिजली के खंभे से लटकी हुई है।
यह भी पढ़ें – Bihar News: जो हत्या हुई ही नहीं उसके आरोप में परिवार ने काटी 18 महीने सजा, अब जिंदा लौटा शख्स, मामला जान रह जाएंगे दंग
अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को शिवानी की जेब से एक मोबाइल फोन मिला, जो बंद था। पुलिस ने बताया कि इसके बाद फोन चालू किया गया और घटना की जानकारी देने के लिए उसके परिवार से संपर्क किया गया। बाद में उन्हें पता चला कि उसके पति ने भी आत्महत्या कर ली है।
फोन करने पर पति के आत्महत्या का चला पता
रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है, “डिवाइस को चालू किया गया और महिला के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया गया और उनकी मौत के बारे में सूचित किया गया। जांच के दौरान पता चला कि उनके पति ने भी अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी।”
पुलिस ने कहा कि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अपराध और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और महिला के शरीर पर कोई अन्य चोट के निशान नहीं होने की पुष्टि की।
यह भी पढ़ें – बलिया में पिता ने 11 साल की बेटी के साथ किया रेप, मां छोड़कर गई थी बांग्लादेश, शर्मसार कर ही पूरी कहानी
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां तब एक शख्स ने आत्महत्या कर ली, जब उसकी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी की घर में आग लगने से मौत हो गई। पुलिस को शक है कि ये हत्या-आत्महत्या का मामला हो सकता है।
समाचार एजेंसी ने रायगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम के हवाले से बताया कि ये घटना घरघोड़ा क्षेत्र के कामतारा गांव में हुई। उन्होंने कहा कि चांदनी गुप्ता (20) और उनकी बेटी आकांक्षा के जले हुए शव उनके घर में मिले, जबकि पति सुरेश गुप्ता (25) का शव पास के एक पेड़ से लटका मिला। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मरकाम ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दुकानदार सुरेश ने घर में आग लगाकर अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की या फिर उन्होंने खुद ही आत्महत्या की।