Coronavirus in India News: TikTok वीडियो बनाकर कोरोना वायरस पर मजे लेना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला पंजाब के संगरुर का है। बताया जा रहा है कि इस युवक ने था TikTok पर एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने खुद को कोरोना वायरस से संक्रमित बताया था। वीडियो में यह युवक कह रहा था कि ‘मैं खुद नहीं हारता था मुझे चीन की बीमारी ने हरा दिया…अगर जिंदा रहा तो दोबारा वीडियो बनाऊंगा…मेरी जिंदगी की सलामती के लिए दुआ करो।’
युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। जल्दी ही पुलिस की नजर भी युवक के इस वीडियो पर पड़ी। ‘आज तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक टिक टॉक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमला भी वीडियो के आधार पर युवक के गांव पहुंचा। लेकिन चिकित्सिय जांच में यह युवक कोरोना निगेटिव पाया गया यानी इस युवक में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। पुलिस तथा अन्य लोग समझ गए कि उसने कोरोना वायरस होने की अफवाह फैलाकर वीडियो बनाया था।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
युवक की झूठ उजागर होने के बाद पुलिस ने उसपर कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। खुद को कोरोना से संक्रमित बताकर फर्जी वीडियो बनाने वाले पर पुलिस ने धारा 505 के तहत केस दर्ज कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने इस युवक को पकड़ कर थाने में भी बंद कर दिया। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। मामले में युवक के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि इस युवक ने सिर्फ मजे लेने के लिए अपना फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने भारत में सैकड़ों जानें ले ली हैं। केंद्र तथा कई राज्यों की सरकार इस वायरस से लड़ने के लिए लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रही हैं। रविवार (22 मार्च, 2020) को पूरे देश में जनता कर्फ्यू का ऐलान भी किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद जनता से अपील की है कि वो इस कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में ही रहें और सिर्फ अत्यंत जरुरी कामों के लिए ही घर से निकलें।
