India Lockdown, Attack on Cops: मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुलिस के साथ बदसलूकी किये जाने का मामला सामने आया है। राजगढ़ के एक इलाके में लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए समझाने गई पुलिस की टीम पर स्थानीय निवासियों ने हमला बोल दिया। इस दौरान कुछ पुलिसवालों की पिटाई की गई। इतना ही नहीं करीब 2 घंटे तक पुलिस की टीम को बंधक भी बना लिया गया।
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस की एक टीम इस इलाके में अपनी गाड़ी से पहुंची थी। इस दौरान लोग वहां हंगामा करने लगते हैं। लोग हाथों में डंडा लेकर पुलिस वालों पर टूट पड़ते हैं। अफरातफरी के बीच एक पुलिसवाला जमीन पर गिर जाता है।
हंगामा बढ़ता देख पुलिस की टीम वहां से निकलने के लिए अपनी गाड़ी में बैठती है लेकिन तब ही हंगामा कर रहा एक युवक पुलिस की गाड़ी से चाबी निकाल लेता है। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहता है। स्थानीय लोग किसी भी कीमत पर पुलिस वालों की बात सुनने के लिए राजी नहीं होते।
‘रिपब्लिक भारत’ की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि राजगढ़ कुछ इलाकों में शराब की अवैध बिक्री चल रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची थी। यहां आने के बाद पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने तथा लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने के बारे में बता रही थी तब ही भीड़ अचानक हिंसक हो गई और लाठी-डंडे लेकर उनपर टूट पड़ी।
बंधक बनाए गए पुलिस वालों को छुड़ाने के लिए यहां अतिरिक्त पुलिस बल को भेजना पड़ा। तब जाकर पुलिस की टीम वहां से सहीं-सलामत निकल पाई। इस मामले में केस दर्ज किया गया है और पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।
आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ देश में जारी एक बड़ी जंग में पुलिस औऱ डॉक्टर्स अहम भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन कई बार पुलिस कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला किये जाने की खबरें देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही हैं।
इंदौर में कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला किया गया था। फिरोजबादा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों से ऐसी खबरें अब तक सामने आ चुकी हैं जिनमें कोरोना वॉरियर्स के साथ बदसलूकी की गई हैं।

