Coronavirus, Covid-19: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष मनोज तिवारी लॉकडाउन तोड़ कर अपने समर्थकों के संग दिल्ली के राजघाट में प्रदर्शन करने पहुंच गए। सोमवार (01-06-2020) को राजघाट पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे मनोज तिवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के लिए मनोज तिवारी को हिरासत में लिया गया।

मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों के लिए बेड की व्यवस्था करे।’ उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पताल में 5 लाख रुपए दिए बिना मरीजों की एंट्री नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘केजरीवाल सरकार के पास विज्ञापन देने के लिए पैसे हैं लेकिन सैलरी देने के लिए पैसे नहीं हैं। दिल्ली की सारी व्यवस्था सिर्फ बातों में रह गई है जमीन पर नहीं है।’

हालांकि हिरासत में लिये जाने के बाद मनोज तिवारी ने लॉकडाउन तोड़ने की बात को सिरे से खारिज किया। मास्‍क लगाए हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ‘हमने प्रोटेस्‍ट सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ कर रहे थे मगर पुलिस का सम्‍मान करते हैं।’ उन्‍होंने कहा ‘हम लोग नियम-कानून से ही प्रोटेस्‍ट कर रहे थे। हम सिर्फ दिल्‍ली सरकार जो दिल्‍ली के साथ अन्‍याय कर रही है, उसको अंडरलाइन कर रहे हैं। हम लोग सिर्फ पांच-छह लोग हैं, हमने कोई उल्‍लंघन नहीं किया।’


आपको बता दें कि पूरे देश समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बरप रहा है। हालांकि केजरीवाल सरकार ने यहां लोगों को कई तरह की रियायतें दी हैं। बावजूद इसके लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क पहनने जैसे जरुरी उपाय अपनाने के लिए कहा जा रहा है। दिल्ली में किसी भी तरह के प्रदर्शन, आंदोलन या भीड़ जमा करने की अनुमति नहीं दी गई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18 हजार के पार हो गई है। 400 से ज्यादा लोग यहां इस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में सोमवार दोपहर NITI Aayog का एक अफसर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद आयोग का तीसरे माले पर बना दफ्तर सील कर दिया गया।