पिछले दिनों मुंबई में भाजपा के एक विधायक को कैबिनेट मंत्री पद दिलाने के बदले 100 करोड़ की मांग करने का मामला सामने आया था। इसी कड़ी में अब सीबीआई ने नई दिल्ली के एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ कर चार लोगों को दबोचा है, जो 100 करोड़ में राज्यसभा सीट दिलाने के अलावा किसी प्रदेश का राज्यपाल बनाने का दावा भी करते थे।
राज्यसभा सीट और राज्यपाल बनाने का दावा
जानकारी के मुताबिक, यह सभी आरोपी अलग-अलग लोगों को राज्यसभा सीट दिलाने के अलावा किसी प्रदेश का राज्यपाल बनाने का वादा करते थे। इस सबके बदले मोटी रकम की मांग भी रखी जाती थी। मामला सामने आने के बाद जांच एजेंसी बीते कुछ दिनों इन संदिग्धों पर नजर रख रही थी।
गिरफ्तार लोगों की हुई पहचान
सीबीआई ने इस कार्रवाई में चार लोगों को पकड़ा है और कुछ और लोगों को हिरासत में लेने की तैयारी में है। सीबीआई ने यह कार्रवाई ऐसे ऐन मौके पर की जब पैसे का लेनदेन होने जा रहा था। हालांकि, अभी इन चारों से पूछताछ की जा रही है। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान दिल्ली के महेंद्र पाल अरोड़ा, अभिषेक बूरा, महाराष्ट्र के कमलाकर प्रेमकुमार बांदगर और कर्नाटक के रवींद्र विट्ठल नाइक के रूप में हुई है।
इंटरसेप्टर के जरिए कॉल सुन रही थी सीबीआई
पूछताछ में आरोपियों के अन्य साथियों का भी पता चला है और मामले में चार से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक सौदा 100 करोड़ में तय होने की बात सामने आई है। सीबीआई कई दिनों से इन आरोपियों को ट्रैक करने के साथ इनकी फोन कॉल को इंटरसेप्टर के जरिए सुन रही थी। सीबीआई इस मामले में अभी जांच कर रही है और इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भूमिकाओं की भी जांच की जा रही है।
महाराष्ट्र में भी सामने आया था मामला
बीते दिनों महाराष्ट्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें भाजपा के एक विधायक से 100 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। विधायक से कहा गया था उसे एकनाथ शिंदे कैबिनेट में मंत्री बनवाया जाएगा। इस मामले में विधायक ने एंटी-एक्सटॉर्शन सेल में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।