UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक ज्वेलर का मर्डर हो गया। उसकी खून से लथपथ लाश बेडरूम में मिली। यह घटना तब सामने आई जब मंगलवार सुबह देर तक बिजनेसमैन नहीं उठा। जब घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले किराएदार ने कमरा खोला, तो लाश बेडरूम में पड़ी थी। पूरे बिस्तर पर खून फैला हुआ था। यह देखकर वह चिल्लाया।
घर में लूटपाट के बाद हत्या का शक
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। किराएदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस को अलमारी और तिजोरी खुली मिली। फॉरेंसिक टीम ने भी क्राइम सीन से सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस को शक है कि घर में लूटपाट के बाद हत्या की गई है।
शुरुआती जांच में बिजनेसमैन के शरीर पर कुछ चोट के निशान मिले हैं। पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी। यह मामला गोविंद नगर पुलिस स्टेशन इलाके का है।
बिजनेसमैन सतीश चंद्र अग्रवाल के तीन बेटे शादीशुदा हैं। सभी बेटे अपने-अपने परिवारों के साथ अलग रहते हैं। सबसे बड़ा बेटा मुकुल पुणे में है, दूसरा बेटा मयंक नोएडा में है, और सबसे छोटा बेटा अभिषेक गुरुग्राम में काम करता है। दो साल पहले पत्नी रजनी की मौत के बाद सतीश चंद्र घर में अकेले रह रहे थे।
तेलीपारा की मुंबई बिल्डिंग में रहने वाले ज्वैलरी कारोबारी सतीश चंद्र अग्रवाल अपने तीन मंजिला घर में रहते थे। ग्राउंड फ्लोर पर उनकी अपनी दुकान है। पीछे के हिस्से में एक किराएदार रहता है। दूसरी मंजिल पर भी एक और परिवार किराए पर रहता है।
आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला
मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे तक उनके कमरे में कोई हलचल नहीं हुई, और दुकान भी नहीं खुली। इसके बाद नीचे रहने वाला किराएदार ऊपर कमरे में गया। उसने कई बार आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब उसने कमरे का दरवाजा खोला, तो सतीश चंद्र बिस्तर पर पड़े मिले।
किराएदार ने फोन करके गोविंद नगर पुलिस स्टेशन को सूचना दी। स्टेशन इंचार्ज इंस्पेक्टर रवि त्यागी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किराएदारों और पड़ोसियों से पूछताछ की। आस-पास के इलाके में लगे CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है।
