BSF seizes mobile phones worth 39 lakh at Indo Bangladesh border: देश की अलग-अलग सीमाओं पर तस्करी की कई बार ख़बरें सामने आ चुकी है लेकिन अनेकों बार ऐसा हुआ है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकसी के चलते तस्कर पकड़े भी गए हैं। इसी कड़ी में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बीएसएफ ने 39 लाख की कीमत के 359 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

BSF की 70 बटालियन ने की जब्ती

बॉर्डर आउट पोस्ट सुखदेवपुर में तैनात दक्षिण पश्चिम बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 70 बटालियन के जवानों ने शुक्रवार देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 359 मोबाइल फोन की एक खेप जब्त की। इस जब्ती के पीछे बीएसएफ के खुफिया सूत्रों का सटीक इनपुट था।

39 लाख की कीमत के 359 मोबाइल फोन

बीएसएफ ने जानकारी देते हुए कहा कि “बॉर्डर आउट पोस्ट सुखदेवपुर में तैनात सैनिकों ने देखा कि लगभग 10 से 12 संदिग्ध तस्कर कई बंडलों के साथ बाड़ की ओर बढ़ रहे थे। जब बीएसएफ के जवान उस जगह पर पहुंचे तो तस्कर घने अंधेरे और झाड़ियों का सहारा लेकर भाग गए। इसके बाद, जवानों ने पूरे इलाके में एक विशेष तलाशी अभियान चलाया जिसमें बाड़ के पास मिट्टी के गड्ढे में आठ बैग बरामद हुए। जवानों ने बरामद बैग को खोला तो उनमें अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन मिले। जब्त किए गए मोबाइल फोन की बाजार में अनुमानित कीमत 39 लाख 29 हजार रुपए है।

भारतीय तस्करों के नाम FIR दर्ज

बीएसएफ के इनपुट के मुताबिक इस मामले में शामिल कई भारतीय तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी इस तस्करी में भूमिका थी। उन सभी तस्करों के खिलाफ बैष्णबनगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही जो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं उन्हें भी आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है।

सीमा पर तस्करी के खिलाफ BSF का सख्त एक्शन

70वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए बीएसएफ सख्त कदम उठा रही है, जिससे तस्करी जैसी गतिविधियों में शामिल लोगों पर काफी शिकंजा कस गया है। कई तस्करों को अलग-अलग अभियानों में पकड़ा भी गया है और सभी मामलों में कानूनी प्रक्रिया जारी है।