राजस्थान के बारां जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 27 वर्षीय महिला की उसके बहनोई ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक हैंड पंप से पीने का पानी भरने के दौरान दोनों के बीच हाथापाई हो गई थी। पुलिस ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर सिसवाली शहर के कालूपुरा इलाके में शुक्रवार (23 अगस्त) की सुबह हुई।
सिर पर ईंट से किया वारः सिसवाली थाना प्रभारी नरपतदान ने बताया कि पीड़िता शीला बैरवा और उसके बहनोई मुकेश बैरवा के बीच पहले बहस शुरू हो गई। इसके बाद आरोपी मुकेश ने महिला पर ईंट से हमला कर दिया। इस दौरान महिला को सिर में काफी गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला को कोटा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
[bc_video video_id=”5802530781001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
National Hindi News, 25 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
पुलिस द्वारा मामले की जांच जारीः पुलिस ने बताया कि आरोपी मुकेश को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में टुकड़ों में एक महिला का शव बरामद किया गया था। पुलिस का दावा है कि जमीन विवाद में महिला के जीजा ने उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके सहयोगियों ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर जला दिए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया।
Weather Forecast States Flood Report Today Live Updates: देखें अपने राज्य में कैसा रहेगा मौसम