एमपी की राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को हत्या की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि साध्वी प्रज्ञा को शुक्रवार को देर रात जान से मारने की धमकी दी गई थी। फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने खुद को दाऊद गैंग से जुड़ा हुआ बताया। हालांकि अब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शुक्रवार की देर रात जब कार्यालय से घर लौटी थी; तभी उन्हें फोन पर धमकी दी गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि साध्वी एक बड़े से मैदान में बैठी दिख रही है और फोन पर एक शख्स से बात कर रही हैं। फोन पर धमकी देने वाले शख्स ने खुद को इकबाल कासकर का आदमी बताया।
बता दें कि, इकबाल कासकर भगोड़े गैंगस्टर और मुंबई बम धमाकों का मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम का भाई है। वीडियो में सुना जा सकता है कि साध्वी प्रज्ञा फोन करने वाले शख्स से पूछती हैं कि तुम मेरी हत्या क्यों करना चाहते हो तो शख्स ने कहा कि जब मारेंगे तब बताएंगे। ऐसे में साध्वी ने फिर से पूछा कि आखिर कारण तो बताओ मैंने किया क्या है?
इस सवाल पर धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि मुझे केवल सूचना देनी थी, इसलिए दे दी। मुसलमानों को निशाना बनाती हो और उनके खिलाफ जहर उगलती हो इसलिए ही हत्या कर देंगे। ऐसे में फिर से साध्वी ने कहा कि बस यही कारण है तो शख्स ने कहा जल्द ही सब कुछ पता चल जाएगा। इस साध्वी ने भी कहा कि ऐसी धमकियों से उन्हें फर्क पड़ता।
अब इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ने धमकी वाले फोन कॉल की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। भोपाल के टीटी नगर थाने में दर्ज शिकायत में उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन पर धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। यह पहली बार नहीं है कि जब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी गई हो, इससे पहले भी उन्हें कई बार हत्या की धमकी मिल चुकी है।