बिहार के बीजेपी विधायक ने मिश्री लाल यादव ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे का पुलिस एनकाउंटर कर सकती है। उन्होंने कहा था कि पुलिस ने उनके बेटे को उठा लिया है और इसके बदले 40 हजार की फिरौती की मांग की थी। दरअसल, पुलिस ने बीजेपी विधायक के बेटे धीरेंद्र कुमार धीरज को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जब बेटे का कोई सुराग नहीं मिला तो बीजेपी विधायक ने पुलिस पर 40 हजार रिश्वत लेने का आरोप लगाया।

साथ ही कहा कि पुलिस उनके बेटा का एनकाउंटर कर सकती है। विधायक ने कहा था कि बेटे की गिरफ्तारी के 8 घंटे के बाद भी उसकी कोई खबर नहीं मिली है। विधायक द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने कहा कि धीरज को नवादा के रजौली से दरभंगा लागा गया है।

दरभंगा के एसडीपीओ ने कहा- ऐसा कुछ नहीं है

बीजेपी विधायक द्वारा लगाए गए इन आरोपों को पुलिस ने खारिज कर दिया है। मामले में दरभंगा के एसडीपीओ अमित कुमार का कहना है, “…धीरेंद्र कुमार धीरज उर्फ ​​धीरज कुमार यादव को दरभंगा पुलिस नवादा जिले से लेकर आई है। उन्हें कल हिरासत में लिया गया था…कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

धीरज कुमार यादव के विधायक पिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस 40 हजार रुपये की फिरौती मांग रही है और उनके बेटे को उठा लिया गया है। उन्होंने अपने बेटे के एनकाउंटर की भी आशंका जताई है। हम साफ करना चाहते हैं कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, उनके बेटे के साथ मारपीट नहीं की गई है ना ही किसी फिरौती की मांग नहीं की गई है। कुछ देर में उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।’

दरभंगा के एसडीपीओ अमित कुमार के अनुसार, 11 फरवरी को केवटी थाना कांड संख्या 53/24 के वांछित अभियुक्त धीरज यादव को नवादा जिले से दरभंगा लाया गया है। कल उन्हें नवादा में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था। दरभंगा लाए जाने के बाद उनका मेडिकल कराया गया है। उन्हें कोर्ट के सामने पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

दरअसल, बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव के ऊपर दरभंगा केवटी थाने में SHO अनोज कुमार से गाली गलौज और गोली मारने की धमकी देने आरोप में FIR दर्ज किया गया था। एफआईआर के अनुसार, धीरज ने फोन पर SHO ने अमर्यादित भाषा में बात की। इतना ही नहीं धीरज ने उन्हें गोली मारने की भी धमकी दी। इसी मामले में केस धीरज के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद धीरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।