Saran Kidnapping News: बिहार के छपरा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अपना खुद का घर बनाने के लिए एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बेटे को अगवा करने की साजिश रची। साथ ही ससुराल वालों से 25 लाख रुपये के फिरौती की मांग की। इंडिया टुडे के रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि महिला बबीता देवी और उसके प्रेमी नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

चाचा ने पुलिस को बच्चे के अगवा होने की सूचना दी

सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कुमार आशीष ने बताया कि मामला तब सामने आया जब 13 साल के लड़के आदित्य कुमार के चाचा ने पुलिस को उसके अगवा होने की सूचना दी। सूचना देने के बाद मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें – केरल : शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, प्राइवेट फोटो लीक करने की देता था धमकी, गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि लड़के ने फोन पर कहा कि अगर उसके परिवार ने 25 लाख रुपये की फिरौती नहीं दी तो अपहरणकर्ता उसको मार देंगे। पुलिस ने मामले की जांच की और आदित्य कुमार की मां बबीता देवी के ठिकाने के बारे में संदेहास्पद हो गई। ऐसे में जब बबीता को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ के लिए थाने लाया तो उसने अपहरण में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

यह भी पढ़ें – ‘तुझे सैनिक बना दूंगा…’, सेना भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी, इस तरह भोले-भाले अभ्यर्थियों को चूना लगाता था शख्स, गिरफ्तार

एसएसपी आशीष ने बताया कि बबीता ने अपने प्रेमी नीतीश कुमार के बारे में खुलासा किया और कहा कि उसने अपने बेटे के अपहरण की साजिश रची थी ताकि वो अपने लिए अलग घर बनाने के लिए पैसे जुटा सके। बबीता के कबूलनामे के बाद पुलिस की एक टीम नीतीश कुमार के घर गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आदित्य कुमार को भी पटना में कैद से बरामद कर रिहा करा लिया।

प्रेमी के साथ मिलकर पति की कर दी हत्या

गौरतलब है कि बीते दिनों मुंबई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने बच्चों के सामने अपने पति की हत्या कर दी थी। वहीं, उसके शव को पास के मैंग्रोव में फेंक दिया था। हत्या के आरोप में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गुमराह करने के लिए दोनों आरोपियों ने पीड़ित के गुमशुदगी की शिकायत भी पुलिस से की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…