बिहार के पटना से शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां हिंदुनी बधार इलाके में दो दलित बच्चियों का किडनैप कर उनके साथ गैंगरेप किया गया। घटना के बाद एक पीड़िता ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरी बच्ची पटना के एम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। घटना पर परिजन ने बताया कि दोनों बच्चियां सोमवार को एक साथ उपले चुनने गई थीं, लेकिन घर नहीं लौटीं। बच्चियों के रिश्तेदार ने कहा कि इलाके के लोगों एक नाबालिग का शव मंगलवार को मिला। इसके बाद उन्होंने फुलवारी शरीफ पुलिस को इसकी जानकारी दी।
एक बच्ची की मौत, दूसरी अस्पताल में लड़ रही जिंदगी की जंग
मामले पर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी विक्रम सिहाग ने कहा, “सोमवार को दो नाबालिग लापता हो गईं। मंगलवार की सुबह फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन को लापता बच्चियों की सूचना मिली, जिनमें से एक की मौत हो गई थी।” घायल नाबालिग को एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आगे कहा, फोरेंसिक विशेषज्ञ मृतक बच्ची के शरीर की जांच करेंगे और उस जगह से महत्वपूर्ण सबूत जुटाएंगे जहां शव मिला था।
घटना के तीसरे दिन भी आरोपी फरार
परिजन के अनुसार, आज घटना का तीसरा दिन है फिर भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। गुस्साए परिजन ने फुलवारी शरीफ में सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। परिजन ने पुलिस पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत दर्ज कराने जब वे पहुंचे तो उन्हें वहां से भगा दिया गया।
गुस्साए लोगों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी
रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शन कर रहे परिजन को जब पुलिस शांत कराने गई तो उनके ऊपर पत्थरबाजी की गई। बीजेपी भी इस मुद्दे को उठा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दी थी। एक बच्ची की मौत हो गई थी। वहीं दूसरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।