Bhagalpur Murder News: भागलपुर के नाथनगर थाना इलाके से तीन दिन से लापता एक युवक की लाश मिली है, जिसे तीन टुकड़ों में काट दिया गया था। शव के सिर और पैर गायब हैं। युवक का केवल धड़ मिला है। हाथ प्लास्टिक की रस्सी से बंधे थे, फिर उसे जैकेट में लपेटकर प्लास्टिक की बोरी में दफना दिया गया था।
शव को तीन टुकड़ों में काट दिया
यह घटना राघोपुर पंचायत के शाहपुर पुल के पास हुई। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार जांच में पता चला कि युवक को पहले जांघ में गोली मारी गई थी। इसके बाद, इलेक्ट्रॉनिक मशीन (हेक्सा ब्लेड) से शव को तीन टुकड़ों में काट दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सिर और पैर गंगा नदी में फेंक दिए थे। हत्या की वजह पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है। गिरफ्तार तीनों दोस्तों ने हत्या की बात कबूल कर ली है। मृतक अभिषेक कुमार मस्कन बरारीपुर के कपड़ा व्यापारी संतोष दास का भतीजा था। वह 23 दिसंबर से लापता था।
परिवार वालों ने 24 दिसंबर को नाथनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान, पुलिस ने शक के आधार पर मिर्जापुर से राधे और रितिक को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ करने पर हत्या का राज खुला। आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक, पहचान छिपाने के लिए शव को प्लास्टिक की बोरी में बंद करके मिट्टी और रेत भर दी गई थी। बोरी खोलने पर पता चला कि युवक के शव को तीन टुकड़ों में काट दिया गया था। उसके दोनों हाथ मोटी नायलॉन की रस्सी से बंधे थे और जैकेट की चेन उसके शरीर पर कसकर बांधी गई थी। पुलिस ने मामले में आगे की जांच की, जिसके बाद तीसरे आरोपी आयुष को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
मृतक के परिजनों ने क्या कहा?
चाचा संतोष दास ने बताया, ‘भतीजा अभिषेक कुमार 23 दिसंबर को घर से निकला था। जाते समय उसने कहा कि वह ऑटो ड्राइवर को पैसे देने जा रहा है। उसके करीब 150 रुपये बाकी थे। जब वह वापस नहीं आया, तो मैंने उसे फोन किया और उसने कहा कि वह थोड़ी देर में आ जाएगा। ठंड थी और मुझे नींद आ गई। जब मैं सुबह 4 बजे उठा, तो देखा कि मेरा भतीजा बिस्तर पर नहीं था।”
उन्होंने बताया, “मैंने तुरंत उसे फोन किया। उसने कहा कि मैं जमालपुर में हूं।’ मैंने पूछा कि तुम वहां क्यों गए थे। तो उसने कहा कि हम आएंगे। हमने कहा कि जिस आदमी के पास तुम गए थे, उससे बात करवाओ। उसने कहा कि थोड़ी देर में करवा देगा। इसके बाद फोन कट गया।”
मृतक के चाचा के मुताबिक, आरोपियों में से एक ऑटो ड्राइवर है। दूसरा पहले ऑटो चलाता था। बाद में उसने छोड़ दिया था। वह उसका दोस्त था। वहीं, मृतक के पिता धर्मेंद्र दास ने बताया कि मेरे बेटे का मर्डर हुआ है। हमने 24 दिसंबर को उसे फोन किया था। पूछने पर उसने बताया कि वह जमालपुर में है। मैंने पूछा कि तुम वहां क्यों गए, तो उसने कहा कि उसके दोस्त का जन्मदिन है। वह अपने मामा के घर रहता था।
थाने से जानकारी मिली कि मोबाइल फोन की वजह से मर्डर हुआ है। राधे को किस्तों पर मोबाइल दिलवाया था। वह किस्तें नहीं दे रहा था। घर में किसी से कोई झगड़ा नहीं था। पत्नी के साथ भी सब ठीक है। ढाई महीने का बच्चा है। हम कहलगांव मकसापुर के रहने वाले हैं। मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी, डीएसपी-2 और नाथनगर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
डीएसपी-2 राकेश कुमार ने बताया कि तीन दिन से लापता युवक का शव बरामद किया गया है। उसे तीन टुकड़ों में काटा गया था। हत्या के आरोप में राधे, ऋतिक और आयुष को गिरफ्तार किया गया है। सिर और पैरों को बरामद करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं।
