Rohini Acharya And Deepa Santosh Manjhi Twitter War: बिहार इन दिनों देश की केंद्रीय एजेंसियों का हॉट सेंटर बना हुआ है। जहां एक तरफ पटना टेरर मॉड्यूल में एनआईए छापेमारी कर रही है, वहीं बुधवार को राजद के पूर्व विधायक और लालू यादव के करीबी भोला यादव के यहां सीबीआई ने छापेमारी की। इस एक्शन के बाद राजद के प्रमुख नेताओं ने तो चुप्पी साध रखी लेकिन लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी।

Twitter पर छिड़ी जुबानी जंग

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की इस प्रतिक्रिया में उन्होंने कुछ घंटों के अंतराल में कई ट्वीट किए लेकिन एक ट्वीट पर बवाल मच गया। दरअसल, रोहिणी आचार्य के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बहू दीपा संतोष मांझी ने एक ट्वीट कर दिया। इस ट्वीट में दीपा मांझी की भाषा और कहने का लहजा थोड़ा अलग दिखा।

रोहिणी आचार्य ने किया ऐसा ट्वीट

रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में लिखा कि देश की समस्याओं को करके नजरअंदाज, विपक्ष का गला दबा रहे हैं बनकर हिटलर के..। फिर थोड़ी देर बाद रोहिणी आचार्य ने एक और ट्वीट कर दिया, जिसमें उन्होंने लिखा कि जो करेगा फ़कीरा की गुलामी, देश की जांच एजेंसियां उसको सलाम करेगी..। ये ट्वीट हुआ ही था कि जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने ट्वीट कर दिया।

मांझी की बहू बोली- देश का पईसा मार के कहियो रहोगी..

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बहू दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी आचार्य के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी जी अइसन नेता हैं ना कि उनकर राज में भारत का पईसा मार के कहियो रहोगी ना तो उहिजा से इहां बुला लेवल जाएगा। वईसे तूहो लाईने में हो, सिंगापुर से भारत लिआवे में टाईम नही लगेगा, बूझी बहिन। एही चलते थोड़ा सोच समझ के। मोदी है तो मुमकिन है।

रेलवे भर्ती स्कैम में CBI का एक्शन

गौरतलब है कि बुधवार को सीबीआई ने रेलवे रिक्रूटमेंट घोटाले में भोला यादव को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। भोला यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी रह चुके हैं। भोला यादव को भोला यादव को रेलवे में भर्ती घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।