बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में रविवार को ईद से पहले ही एक परिवार में मातम पसर गया। परिवार के साथ ईद मनाने घर आए एक इंजीनियर की उसके घर में प्रेशर कुकर से पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी के मुताबिक, हत्या लूट का विरोध करने के चलते की गई है। पुलिस को शव के पास से खून के धब्बों से सना एक प्रेशर कुकर भी मिला है।

पुलिस के मुताबिक, फुलवारी शरीफ इलाके में हुई वारदात में मृतक की पहचान मोहम्मद जफरुद्दीन के रूप में हुई है। जफरुद्दीन की पत्नी शहनाज परवीन ने पुलिस को बताया कि यह घटना रविवार रात की है, जब वह अपने दो बच्चों के साथ बेडरूम में सो रही थी। दूसरे कमरे से तेज आवाज सुनकर वह जाग गई, ऐसे में उन्होंने देखा कि कुछ अज्ञात हमलावर उसके पति को प्रेशर कुकर से बेरहमी से पीट रहे थे।

यह सब होने के बाद उसने शोर मचाया और बीच-बचाव करने की भी कोशिश की, लेकिन हाथापाई में चोट लगने के बाद वह बेहोश हो गई। इस बीच, जफरुद्दीन ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि जफरुद्दीन और उसका परिवार ईद से पहले रविवार को उत्तर प्रदेश से अपने गृहनगर लौटा था। परिवार के पटना में अपने घर पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही यह घटना हो गई।

फुलवारी शरीफ पुलिस थाने के एसएचओ इकरार अहमद खान ने कहा कि मृतक के सिर में गंभीर चोटें आईं क्योंकि बदमाश ने प्रेशर कुकर से उस पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि घटना रहस्यमय परिस्थितियों में हुई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कैसे बदमाशों ने घर में घुसकर जफरुद्दीन की हत्या कर दी, जबकि उसका परिवार सो रहा था।

घटना के अन्य एंगल पर बात करते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मामले में जांच जारी है। एसएसपी ने कहा कि हम उस विषय पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें किसी पहचान के ही व्यक्ति द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। क्योंकि घर से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है।