बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में चलने वाली गाड़ियों पर रविवार को हमला किया गया है। बताया गया है इस काफिले में सीएम नहीं थे लेकिन पथराव से गाड़ियों के शीशे टूट गए। जानकारी के मुताबिक, मामला पटना के सोहगी गांव का है। काफिले में चलने वाली गाड़ियां सोमवार को गया में होने वाले सीएम के कार्यक्रम में जा रही थी।
लड़के के मौत के बाद गुस्साए थे लोग, कर दिया हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, काफिले में चलने वाली गाड़ियों पर जिस सोहगी गांव के पास पथराव हुआ, वहां बीते दिनों से एक लड़का गायब था। छानबीन के बाद आज उसी लड़के का शव मिला जिसके बाद परिजनों ने शव के साथ सड़क को भी जाम किया था। लोगों को पता चला कि सीएम नीतीश कुमार का काफिला इधर से ही गुजर रहा है, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया।
22 अगस्त को गया जाएंगे CM नीतीश कुमार
सोहगी गांव में सीएम के कारकेड पर हुए हमले के बाद गौरीचक थाने की टीम मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार सोमवार को गया में रहेंगे और वहां सूखा पर मीटिंग और रबर डैम का निरीक्षण करेंगे। इसी कार्यक्रम के चलते काफिले में चलने वाली गाड़ियां गया जा रही थी। बताया गया है कि घटना में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं।
घटना का वीडियो वायरल
सीएम नीतीश कुमार के काफिले में चलने वाली गाड़ियों पर हमले की वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग लाठी-डंडों से गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। इस भीड़ में पुरुष और महिलाएं दोनों देखी जा सकती है। बताया जा रहा है सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से गया जायेंगे लेकिन उनके हेलीपैड से दूसरे स्थानों पर जाने के लिए कारकेड को पटना से भेजा जा रहा था।
2018 में भी हो चुका है हमला
गौरतलब है कि इससे पहले भी साल 2018 में सीएम नीतीश के काफिले पर बक्सर जिले में समीक्षा यात्रा के दौरान पथराव किया गया था। हालांकि, तब सीएम को सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे और कुछ वाहनों को नुकसान भी पंहुचा था।